प्रदेश संयुक्त मंत्री गोविंद राणा ने कहा -“महाराष्ट्र किसी के बाप का नहीं भारत का है अभिन्न अंग”

0
बदायूं- भारत देश में सभी को स्वतंत्र रूप से रहकर भारत में भ्रमण करने का अधिकार है कंगना राणावत के खिलाफ शिवसेना नेता संजय राऊत का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण नारी जाति का अपमान करना महाराष्ट्र में ना घुसने देने की धमकी देना का भारतीय करणी सेना विरोध करती है प्रदेश संयुक्त मंत्री गोविंद सिंह राणा ने कहां की शिवसेना नेता और बीएमसी लगभग 14 वर्षों से कहां थे जब कंगना राणावत का आवास और ऑफिस सुचारू रूप से चल रहा था
देशद्रोहियों के खिलाफ आवाज उठाते ही बीएमसी और शिवसेना ने मिलकर आज नाजायज अवैध घोषित कर तोड़फोड़ शुरू कर दी यह सोची समझी साजिश है जो एक नारी के प्रति बदले की भावना से की गई कार्रवाई साफ दिखाई देती है अगर सीबीआई सही तरह से जांच करें तो शिवसेना के कई दिग्गज सुशांत हत्याकांड में सन लिप्त होंगे जरूर अगर बीएमसी और शिवसेना में इतनी ही दम है तो दाऊद के किसी भी बंगले को तोड़ कर दिखाओ व अन्य माफियाओं के बंगले बने हुए हैं किसी की यकीन हटाकर तो दिखाओ
देशभक्त राष्ट्रीय विचारधारा को जन्म देने वाली कंगना राणावत का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महाराष्ट्र सरकार कान खोल कर सुन ले-
“महाराष्ट्र किसी के बाप का घर नहीं है”
महाराष्ट्र सभी भारतीयों का है और रहेगा क्योंकि
भारत का अभिन्न अंग  है महाराष्ट्र किसी के बाप का नहीं”
महामहिम राष्ट्रपति महोदय से प्रार्थना है कि महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किया जाए इन्होंने जिम्मेदारी ना निभा कर लोकतंत्र की हत्या की है हत्या की है और इसका दोषी शिवसेना गठबंधन सरकार है जो महाराष्ट्र में अन्याय अत्याचार का एक गठजोड़ कायम कर चुका है
भारतीय करणी सेना इनके अपराधों को कभी माफ नहीं करेगी इनके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा जब तक सरकार बर्खास्त नहीं की जाती सुशांत कंगना को न्याय दिलाने के लिए अगर सड़कों पर आने की जरूरत पड़ी तोआंदोलन करेंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे देश के उन तमाम स्वयंसेवी संगठन और देश प्रेमियों से एक ही निवेदन है इस देशद्रोही सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है उद्धव ठाकरे एक मुख्यमंत्री होने के नाते अगर किसी का हित नहीं कर सकते तो अहित करने का भी अधिकार नहीं है|

रिपोर्ट – सौरव पाल,बदायूँ 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More