हापुड़ शहर की सोसाइटियों में भारत स्वच्छ मिशन की उड़ रही धज्जियां – गजराज सिंह

0
हापुड़। शुक्रवार को पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में फैली गंदगी और कूड़े करकट को लेकर नगरपालिका पहुंचकर मुख्य सफाई एवम् खाद्य निरीक्षक राजेश यादव का घेराव किया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि नगरपालिका के सफाईकर्मी कूड़ा उठाने शहर की प्रमुख कॉलोनियों में तो जाते हैं लेकिन गरीब मलिन बस्तियों में कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुंचते। शहर की गरीब मलिन बस्तियों में आज भी निरंतर गंदगी देखने को मिल रही हैं लेकिन नगरपालिका इसके प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। नगरपालिका भेदभाव की नीति से शहर में काम कर रही हैं।
गजराज सिंह ने सफाई निरीक्षक से मांग की है* कि गरीब दलित बस्ती,मुस्लिम क्षेत्र व शहर की विभिन्न कॉलोनियों,जहां सफाईकर्मी कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं, एकत्रित कूड़े को सफाईकर्मियों द्वारा तुरंत उठवाया जाएं व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा* कि शहर में मोती कॉलोनी,कोटला मेवातियान,आवास विकास कॉलोनी,दिल्ली गेट,मजीदपुरा,रफीक नगर,पीर बहाउद्दीन, अम्बेडकर नगर,कोटला सादात,भीम नगर, कासमपुरा, नवाजीपुरा आदि मुस्लिम व गरीब मलिन बस्तियों में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं
लेकिन कूड़ा उठाने कोई सफाईकर्मी नहीं वहां पहुंचता है।
एससी एसटी प्रकोष्ठ कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट ने कहा* कि शहर की विभिन्न कॉलोनियों में गंदगी एकत्रित होने से कॉलोनी के लोगो में बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में नगरपालिका को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा,युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा, एससी एसटी प्रकोष्ठ कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट,सभासद नरेश भाटी,पूर्व सभासद एजाज अहमद,महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शगुफ्ता राणा,विनोद कुमार,कुसुमलता,अरविंद त्यागी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कोर्डिनेटर डॉक्टर खालिद खान, धर्मेन्द्र कश्यप,गौरव गर्ग,विपिन कुमार,नितिन कुमार आदि उपस्थित रहें।
हरिशंकर पाराशर के साथ हापुड़ से रविन्द्र राजपूत की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More