धनसुला में काले सर्पों का आतंक, ग्रामीणों में भय

0
अम्बाह। जनपद पंचायत अंबाह के अंतर्गत आने वाले कुंवारी नदी के किनारे बसे ग्राम धनसुला में इनदिनों काले सर्पों का आतंक मचा हुआ है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की गुड्डी पत्नी नेतराम कुशवाह को अपने ही घर में काले सर्प ने अपने रात्रि 8:00 बजे करीब घर की अलमारी से निकल कर काट लिया था इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए|
महिला को शीघ्र ही जौरा तहसील के ग्राम बिलगांव में वैध रामनिवास के पास लेकर पहुंचे तो सबसे पहले उसने सर्प दंश से पीड़ित महिला को देसी जड़ी बूटी की दवा सुधाई उसके उपरांत उसने गर्दन के ऊपर बंध लगा दिया जिससे जहर आगे तक ना जा सके इस प्रक्रिया उपरांत महिला को दवा खिला दी जिससे उसे काफी स्वास्थ्य लाभ मिला है अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है यहां आपको बता दें कि विगत वर्ष इसी समय गुड्डी की भतीजी पिंकी को भी सर्प ने डस लिया था जिसकी कुछ ही देर बाद मौके पर ही मौत हो गई थी।
 रिपोर्ट – मलखान सिंह परमार मध्य प्रदेश मुरैना 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More