म०.प्र०: बड़वारा और विजयराघवगढ़ में एक-एक कन्टेनमेन्ट जोन

0
 बड़वारा:- कटनी जिले के तहसील बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमित के पाये जानें पर संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह आदेश जारी कर दिये हैं। इन क्षेत्रों में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।
इस संबंध में जारी आदेश के तहत बड़वारा तहसील अन्तर्गत ग्राम मझगवां में अनाज गोदाम मझगवां कैप के पीछे के क्षेत्र में 5 मकानों को शामिल करते हुये कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ में वार्ड नंबर 1 में संतराम चौधरी एवं जगदीश चौधरी के मकान सहित 2 मकानों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है।
म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(2) के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह नें तहसील बड़वारा और विजयराघवगढ़ जनपद अन्तर्गत संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर आदेश जारी किया है। बड़वारा तहसील अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में एस.डी.एम. बलबीर रमन इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार क्षमा सराफ सहायक इंसीडेंट कमांडर और थाना प्रभारी बड़वारा रोहित सिंह डोंगरे नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा ज्ञानेन्द्र मिश्रा नोडल अधिकारी जनपद पंचायत, बीएमओ अनिल झामनानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और सहायक यंत्री एस0के0 खर्द नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रुम होंगे।
इसी तरह विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में एस.डी.एम. प्रिया चन्द्रावत इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार महेन्द्र पटेल सहायक इंसीडेंट कमांडर और थाना प्रभारी भास्कर सुधाकर नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सीईओ जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ प्रभा टेकाम नोडल अधिकारी जनपद पंचायत, बीएमओ विनोद कुमार नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और नायब तहसीलदार जीतेन्द्र कुमार पटेल नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रुम होंगे। कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने औषधियों का निःशुल्क वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
बड़वारा (कटनी)से राष्ट्रीय जजंमेंट संवाददाता सुरजीत माइति की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More