टीवी देखने घर आई नौ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने वाले पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश से पहले मासूम को बरगलाने की कोशिश भी की थी। बच्ची ने गलत इरादे भांप कर सारी बात घर वालों को बताने की बात कही।
यह सुनते ही वह आपा खो बैठा। पोल खुलने के डर से आनन-फानन बच्ची का गला दबा दिया। शव को अंधेरे में ठिकाने लगाने की कोशिश में घर वालों की निगाह पड़ जाने पर धरा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आने के बाद बच्ची के हत्यारोपी दयाराम ने अपना अपराध कुबूल किया। वारदात का पूरा सिलसिला बताते हुए स्वीकार किया कि बच्ची को बरगलाने के लिए उनसे अश्लील फिल्म भी दिखाई थी। उसका ऐसा रवैया देखकर बच्ची चौकन्नी हो गई। धक्का देते हुए बोली, घर वालों को सारी बात बताऊंगी।
दयाराम ने पुलिस से कहा कि बच्ची की धमकी से डरकर उसने हाथों से ही उसका गला दबा दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि बदनामी के डर से बच्ची की हत्या दी। इसके बाद हाथ-पैर बांध कर शव बोरे में बंद कर दिया।
दिन का उजाला होने से पहले शव ठिकाने लगाने के इरादे से बोरा लेकर निकला था। पहचान न हो इस लिए सिर्फ अंडर वियर बनियान पहनकर घर से बाहर आया लेकिन बच्ची को तलाश रहे माता-पिता के देख लेने से पकड़ा गया। थाने में उसने अपने किए पर अफसोस जताया।