लखनऊ कोरोना अपडेट: एक दिन में 841 कोरोना नए मामले आये, संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार

0
यूपी-112 में 12 मरीज मिलने के बाद मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। एडीजी यूपी-112 असीम अरुण ने बताया कि वर्क फ्राॅम होम के जरिए 33 प्रतिशत मैनपावर के साथ काम होता रहेगा। आलमबाग निवासी बच्ची को बुखार व सांस लेने में तकलीफ हुई तो परिजनों ने पास में ही रहने वाले चिकित्सक को दिखाया। उन्होंने केजीएमयू रेफर कर दिया।
नौ को जांच में संक्रमण की पुष्टि पर बच्ची को भर्ती कराया गया। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से मंगलवार सुबह चार बजे बच्ची की मौत हो गई। यहां दम तोड़ने वालों में अब तक की यह सबसे कम उम्र की बच्ची है। प्रदेश में भी इस तरह का कोई मामला अभी जानकारी में नहीं है।
लखनऊ में आलमबाग निवासी एक साल की बच्ची सहित 12 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई। अब राजधानी में मरने वालों की संख्या 161 हो गई है। वहीं, मंगलवार को इंस्पेक्टर और केजीएमयू के दो संकाय सदस्य, एक रेजिडेंट व एक नर्सिंगकर्मी सहित 831 संक्रमित पाए गए हैं।
त्रिवेणी नगर निवासी 45 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू में भर्ती होने के 15 घंटे बाद मौत हो गई। इसी तरह 8 अगस्त को भर्ती कराए गए कृष्णानगर निवासी पुरुष (63) की मौत हो गई। इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में भर्ती मौलवीगंज निवासी वृद्ध (80) व त्रिवेणी नगर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हो गई। विद्या हॉस्पिटल में भर्ती मलिहाबाद के वृद्ध (72) व तेलीबाग के 55 वर्षीय अधेड़ की भी मौत हुई है। इसी तरह टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में भर्ती दो वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया है। तीन अन्य मरीजों की मौत भी अलग-अलग अस्पतालों में हुई है।
आलमबाग में सर्वाधिक 60 संक्रमित पाए गए हैं। इंदिरानगर में 45, गोमती नगर में 31, हजरतगंज में 35, अलीगंज में 25, हसनगंज में 22 सआदतगंज में 14, महानगर में 21, चौक में 27 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, माल की प्रधान रानी गायत्री सिंह भी पॉजिटिव आई ंहै। इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गई हैं। वहीं, भेलमपुर भी एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More