महिला ने बच्चो के साथ कुंये में छंलाग लगाकर दे दी जान, ये थी वजह

0
मध्य प्रदेश(खंडवा ८ अगस्त) । महिला अपने दो लाडलियो को लेकर लापता हो जाने पर महिला के मायके तथा ससुराल वालों की दिन भर की तलाश शुक्रवार संध्या में एक कुये पर खत्म हुई जहां कुंये ने महिला संतोषरबाई (38साल) ओर उसकी देा बेटियो निकिता (13साल) और बिन्दु (3साल)के शव उगले। एक ही परिवार के तीन लोगो के शव मिलने के बाद ग्रााम मे मातम पसर गया । मृतको के शव परीक्षण के बाद लाशें परिजनो को सौप दी गयी है।
जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि प्रारथिक जांच मे मायके वालो के बयान से यह बात उभरकर आई है कि बेटियां को जन्म देने से ससुराल पक्ष नाखुश था और उसे शाारीरिक व मानसिंक रूप से प्रताडित करता था। महिला के पति सुरेश पटेल भी पीछे नहीं था और निरंतर प्रताडना के चलते महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कुंये मे कूंदकर जीवित समाधि ले ली।
वर वधु पक्षके लोग लापता महिला की खोज कर रहे थे तभी खबर मिली की कुयें ें निकिता का शव तैर रहा हैं। इसके बाद कुये को खंगाला गया और दूसर बेटी बिदु और मां संतोशबाई का शव भी कुंये ने उगल दिया।वर्षाकाल में लबालब कुये से पंप लगाकर पानी कम किया गया वहीं गोताखोर भी लगाये गये। तीन घण्टे की मसक्कत के बाद तीनो शव ढूंढ लिये गये।
एसपी ने बताया कि मामला ग्राम टांकली का है। बोरगांव पुलिस चैकी ने मर्ग कायम कर मामले मे जांच शुरू क दीं । प्रताडना के चलते खुदकुशी के लिये प्रेरित करने का आरोप है। अत जांच उपरांत दोषी लाोगों के खिलाफ उत्तरोत्तर कार्रवाही की जायेगी। मृतका का मायका पडौसी खरगौन जिले के ग्राम गोरखपुर(झिरन्यिा) का है। मृतका के भाई रामकृष्ण पटेल ने बताया के बहन संतोषी के विवाह को करीब 16 साल हो गये है।
शदी के तीन साल बा जब भंााजी पैदा हुई तो ससुराल वालो ने नाखाुशी जताकर बहन को प्रताडित करना शुरू कर दिया था। ती साल पहले दूसरी संतान के रूप मे भी बेटी हुई तो ससुराल ने उस सुलह को भ ताक में रखकर मारपीट अैर प्रताडना को रफतार दे दी जिसके आगे बहन संतोषी की सहनशीलता दम तोड गयी और दोनो बेटियों के साथ बहन ने कुये मे छलांग लगा दी।
रामकृष्ण ने बताया कि बार बार की प्रताडना से परेशान होकर बहन ने पुलिस की भी शरण ली थी। लेकिन पति सुरेश पटेल द्वारा भूल मंजूर करने व सुलह होने पर बहन को ससुराल भेज दिया गया जहां कुछ दिन सामान्य रहने के बाद विवाद का दोैर पुन चल पडा। यह बात कोई 6 साल पहले की है। अब तो बहन के मायके आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया तो खाने पीने से भी उसे माोहताज कर दिया जाता था। हम बहन से मिलने तक को तरसते रहे और अंत में शुक्रवार संध्या में कुंये से निकाले गये दोनो भांजियो के साथ बहन का शव ही देखने को मिला हे।।
पंधाना थाना क्षेत्र की बोरगांव पुलिस चोकी प्रभारी जगदीश सिद्धा ने बताया कि मृतका के परिजनो के बयान दर्ज होने के बाद मामला प्रताडना के रूप मे सामने आ रहा है। जल्द की केस दर्ज कर दोषी लोगो के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। पारिवारिक कलह की बुनियाद पर तीन मौत का मामला आहट छोड रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More