DM के आदेशों की अवहेलना रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य को तैयार भू माफिया,रीठी में 24 लाख की अनियमितता उजागर

0
इमलाज पंचायत में 24लाख की अनियमितता उजागर, मौके पर गायब मिली सड़क, निकाल ली थी राशि
रीठी (कटनी )जनपद पंचायत रीठी के इमलाज पंचायत में अनियमितता में इस तरह का कारनामा सरपंच हरिप्रसाद सोनी उप सरपंच धर्मेंद्र सोनी और तत्कालीन सचिव मिठाई लाल ने मिलकर कर दिखाया कि मौके पर सड़क ही नहीं मिली और ₹7लाख60हजार खर्च कर दिए सीईओ जनपद में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपी जांच प्रतिवेदन में गंभीर वित्तीय अनियमितता का उल्लेख करते हुए कहा है कि सरपंच से 11 लाख 56 हजार ₹986 तत्कालीन सचिव से 11लाख 56हजार986 रुपए और उपसरपंच से ₹87हजार509 वसूली योग्य हैं तीनों के ऊपर 24लाख1481रुपये की अनियमितता उजागर हुई है

 Land mafia ready for construction work despite disregard of DM orders, irregularities of 24 lakhs exposed in Reethi

यहां पर अधिकांश कार्यो में गड़बड़ी सामने आई है जिसमें वार्ड क्रमांक 1 के सीसी सड़क में 52हजार 670 वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में सीसी सड़क में 3लाख 7हजार ,458, मेन रोड तक सीसी सड़क में 98हजार564 तालाब तक सीसी सड़क में 3 लाख 51 हजार के साथ इसी तरह से अन्य सीसी सड़क में भी अनियमितता बरती गई हर जगह सरपंच सचिव ने मूल्यांकन राशि से अधिक आहरण कर ली यहां तक कि मॉडल शौचालय निर्माण के नाम पर भी मनमानी की देवालय परिसर में चबूतरा निर्माण को बनाने में इन्होंने कमाई का जरिया खोज लिया। मस्टररोल में भर दिया परिवार के लोगों के नाम पंचायत के कार्यों में परिवार के सदस्यों को कागजों में लगा दिया
और उन्हें मजदूरी भी भुगतान कर दिया सरपंच के परिवार के सदस्य धर्मेंद्र सोनी जितेंद्र सोनी महेंद्र सोनी दीक्षा सोनी को मजदूर बताकर मस्टररोल में भुगतान कर दिया गया है जबकि सरपंच के सदस्यों के निर्माण कार्य का नहीं किया जाना जांच टीम ने पाया इस संबंध में अब फर्जी मस्टररोल के आधार पर भुगतान लेने वाले सदस्यों से वसूली की बात कही गई है इनका कहना है जांच टीम में 24लाख की गड़बड़ी पकड़ी गई है जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को भेज दिया गया है।
प्रदीप सिंह सीईओ जनपद पंचायत
रीठी

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए हरि शंकर पाराशर के साथ, रीठी से मनमोहन नायक की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More