DM के आदेशों की अवहेलना रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य को तैयार भू माफिया,रीठी में 24 लाख की अनियमितता उजागर
इमलाज पंचायत में 24लाख की अनियमितता उजागर, मौके पर गायब मिली सड़क, निकाल ली थी राशि
रीठी (कटनी )जनपद पंचायत रीठी के इमलाज पंचायत में अनियमितता में इस तरह का कारनामा सरपंच हरिप्रसाद सोनी उप सरपंच धर्मेंद्र सोनी और तत्कालीन सचिव मिठाई लाल ने मिलकर कर दिखाया कि मौके पर सड़क ही नहीं मिली और ₹7लाख60हजार खर्च कर दिए सीईओ जनपद में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपी जांच प्रतिवेदन में गंभीर वित्तीय अनियमितता का उल्लेख करते हुए कहा है कि सरपंच से 11 लाख 56 हजार ₹986 तत्कालीन सचिव से 11लाख 56हजार986 रुपए और उपसरपंच से ₹87हजार509 वसूली योग्य हैं तीनों के ऊपर 24लाख1481रुपये की अनियमितता उजागर हुई है
