यूपी : एक दिन में सर्वाधिक 4658 कोरोना मामले निकले

0
कोरोना संक्रमण के मामले में गुरुवार को यूपी में नया रेकॉर्ड बना है। कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सबसे अधिक 4658 मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में सर्वाधिक 61 मरीजों की मौत हुई है। अब तक यूपी में कोरोन से 1,918 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के 43, 654 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 63, 402 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 08, 974 हो गई है। इस तरह राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
होम आइसोलेशन में हैं 14, 206 मरीज
प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 87, 348 नमूनों की जांच की गई। अब तक 27, 97, 687 नमूनों की जांच हो चुकी है। बुधवार को 59, 846 नमूनों की जांच एंटीजन के जरिए और बाकी आरटी-पीसीआर एवं ट्रूनेट के जरिए की गई। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस समय प्रदेश में होम आइसोलेशन में 14, 206 लोग रह रहे हैं, जबकि 1282 लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जहां भुगतान के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
कुल 46, 504 इलाकों में निगरानी का काम
इसके अलावा अर्द्धभुगतान व्यवस्था में 178 लोग इलाज करा रहे हैं। ऐसी व्यवस्था में होटलों में लक्षणविहीन लोग जहां रहते हैं, वहां सरकारी चिकित्सकीय टीम उन्हें चिकित्सा सुविधा देती है। बाकी सभी मरीज हमारी त्रिस्तरीय व्यवस्था एल-1, एल-2, और एल-3 में अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। निगरानी का काम लगातार चल रहा है। कुल 46, 504 इलाकों में निगरानी का काम किया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More