दिल्ली,5 अगस्त, 2020 | देश की राजधानी में 12 साल की एक मासूम के साथ दरिंदगी का एक मामला सामने आया है। हैवानों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पहले उस मासूम के साथ रेप किया गया और उसके बाद उसकी जान लेने की भी कोशिश की गई। 12 साल की मासूम अब अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही है. दिल को दहला देने वाली ये वारदात राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार की है.
मंगलवार शाम को पुलिस ने 12 साल की एक मासूम बच्ची को खून से लथपथ हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्ची बुरी तरह से घायल और खुन से लथपथ हालात मे थी। पुरे शरीर पर घाव ही घाव थे। संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उस एम्स में रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है, लेकिन बच्ची की हालात नाजुक बनी हुई है। 12 साल की मासूम अब अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज लिया है, शुरुआती जांच में पाया कि ये घटना तब घटी जब बच्ची अपने घर में अकेली थी। इस घटना ने एक बार फिर से दिल्ली को शर्मसार कर दिया है।