हिमाचल प्रदेश- निजी लैब को कोरोना जांच की सरकार ने दी अनुमति, अब सिर्फ ₹700 में करा सकेंगे कोरोना टेस्ट
हिमाचल में अब कोई भी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट खुद करा सकेगा। यह टेस्ट निजी लैब एसआरएल में 700 रुपये में होगा। अभी इस लैब ने जिला कांगड़ा और मंडी में कोविड एंटीजन में टेस्ट कराने की हामी भारी है। सरकार ने इस निजी लैब को टेस्ट कराने के किए मशीनें स्थापित करने को कहा है। इसमें यूजर आईडी, पासवर्ड और लॉगिन आईडी स्वास्थ्य विभाग का रहेगा। यह इसलिए ताकि टेस्ट की निगरानी और गुणवत्ता बनी रहे।
एसआर लैब प्रदेश के बड़े अस्पताल में सुविधा दे रही है। हिमाचल में सरकार की ओर से संक्रमितों के टेस्ट निशुल्क किए जाते रहेंगे। निजी लैब में वे लोग भी टेस्ट करवा सकेंगे, जिन्हें लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। प्रदेश के बाहरी राज्यों की लैब में टेस्ट के 2500 से 3000 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की।