ऊधमसिंह: जिले की पहली महिला डीएम बनी रंजना राजगुरु, कार्यभार संभाला

0
रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)। नवनियुक्ति जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर क्लेक्ट्रेट में पहुंचकर निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल से जिलाधिकारी के रूप में चार्ज लेकर कार्यभार संभाला लिया। वह ऊधमसिंह नगर जिले की पहली महिला जिलाधिकारी बनी हैं।
इसके बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती राजगुरु ने कोषागार में जाकर डबल लाॅक को देखा एवं कार्यभार ग्रहण किया। श्रीमती रंजना राजगुरु 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व श्रीमती रंजना मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार तथा रूद्रप्रयाग व बागेश्वर में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुकी हैं। जबकि उससे पूर्व शिक्षा विभाग के अहम पदों पर भी रहकर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम, महिलाओं, बच्चों, स्वास्थ, शिक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि जनपद की अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं को देखते हुये सभी के साथ आपसी समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के हित में जो भी महत्वपूर्ण कार्य होगें वह सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जायेगें। उन्होंने कहा कि आम जनता को जिलाधिकारी से अपनी बात रखने का अधिकार है और वह किसी भी समय अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने कहा जनपद में चलाये जा रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिले इस पर कार्य किया जायेगा। लोगों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं देने के लिए भी कार्य किये जायेंगे।
वहीं जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र आदि उपस्थित थे।
मो. युसुफ/ऐजाज हुसैन ब्यूरो उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More