नैनीताल प्राधिकरण में एक अक्टूबर से ऑनलाइन नक्शे ही पास होगें : मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी

0
नैनीताल। जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नैनीताल जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की नवम बोर्ड बैठक एनडीडीए सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्री ह्यांकी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा जनहित में नक्शे पास करने के लिए सरल आनलाइन प्रक्रिया को अपनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि 1 अक्टूबर से केवल आनलाइन नक्शे पास किये जायें तथा आफलाइन प्रक्रिया को 30 सितम्बर तक ही जारी रखा जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि मानचित्र स्वीकृति हेतु आनलाईन प्राप्त होने वाले नक्शों में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए जनपद के वास्तुकारों (आर्किटैक्ट) को जागरूक करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं नियमों के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बस्तियों की बसावट एवं विकास सुनियोजित तरीके से हो। उन्होंने फांसी गधेरे में सरकारी भूमि पर पार्किंग एवं भवन निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर आकर्षक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन रोहित मीणा को दिए।
बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि रामनगर स्थित पुरानी तहसील की खाली भूमि पर मल्टीलेवल पार्किंग कम शाॅपिंग काॅम्लैक्स का नक्शा अनुमोदन करने की फीस माफ रखी जाये। कोश्याकुटौली तहसील के अन्तर्गत पार्किंग कम काॅमर्शियल काॅम्पलैक्स निर्माण कार्य जल्दी किया जाये।
कुमाऊं विश्व विद्यालय के आणू गांव भीमताल स्थित बायोटैक्नोलाॅजी परिसर में अनुसंधान प्रयोगशाला भवन मानचित्र अनुमोदन किया गया तथा भीमताल निवासी डौली वर्मा के मानचित्र को प्राकृतिक जलाशय/झील की सतह से 30 मीटर की परिधि में होने के कारण अस्वीकार कर दिया गया। समिति द्वारा खुर्पाताल स्थित भूमि पर सैटेलाईट टाउनशिप योजना विकसित किये जाने या व्यवसायिक उद्देश्य से भूखण्ड को उपविभाजित किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा अष्ठम बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि तथा बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या विस्तार से प्रस्तुत की। बैठक में टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव ने बताया कि महायोजना भीमताल का अगले वर्ष जून तक पुनरीक्षण कार्य पूरा किया जायेगा।
बैठक में समिति सदस्य एवं प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रोहित मीणा, नगर आयुक्त हल्द्वानी सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर बंशीधर तिवारी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, सभासद दीपक आदि उपस्थित थे|

 

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए उत्तराखंड से एजाज हुसैन की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More