धारा 144 का उलंघन पड़ा महंगा,पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ किया केस
मध्यप्रदेश,सिंगरौली जिले में धारा 144 में प्रदर्शन करने पर माकपा के सचिव समेत 8 साथियों पर केस, कोरोना महामारी अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज किया है धारा 144, का उल्लंघन के तहत दर्ज हुआ, मुकदमा, माकपा के जिला सचिव रामलल्लू गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के कार्यालय पर बगैर अनुमति के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे
पुलिस ने उन पर आरोप लगाया है कि धारा 144 लागू होने के बावजूद भी माकपा जिला सचिव रामलल्लू गुप्ता 8 समर्थकों के साथ मजदूरों की मांगों को लेकर लाल झंडा लिए नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे थे बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि इस प्रदर्शन से कोरोना महामारी की गाइडलाइन का घोर उल्लंघन हुआ है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और धारा 144 का उल्लंघन कर नारेबाजी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है