गृहमंत्री अमित शाह ने सिंगरौली के ईको पार्क का किया शुभारंभ, NCL के वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी हुई शुरुआत

0
सिंगरौली : 23 जुलाई 2020 को भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित “वृक्षारोपण अभियान” का शुभारंभ गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के कर कमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंत्री, संसदीय कार्य, कोयला एवं खान, भारत सरकार प्रल्हाद जोशी भी उपस्थित रहे |
वैश्विक महामारी के दृष्टिगत यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित हुआ जिसमें एनसीएल की सभी परियोजनाएं एवं कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनी ई-माध्यम से जुड़ी रहीं |
इस अवसर पर गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने इलेक्ट्रोनिक माध्यम से एनसीएल के बीना इको पार्क का शिलान्यास किया तथा एक दिन में 150 स्थानो पर 6 लाख से अधिक पौधों के रोपण तथा 5 लाख से अधिक पौधों के वितरण के लिए कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया को शुभकामनायें दीं |
एनसीएल मुख्यालय में सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा, सीधी –सिंगरौली की सांसद, रीति पाठक, एनसीएल कार्यकारी निदेशकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस पुनीत कार्य के साक्षी बने और मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया | इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एनसीएल की बीना परियोजना में इको पार्क का शिलान्यास किया गया |
इस इको पार्क का अनुमानित क्षेत्र लगभग 70000 वर्ग मीटर हैं तथा यहाँ स्थित जलाशय की क्षमता लगभग 210000 घन मीटर की है । इस पार्क में विभिन्न वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के साथ ही खदान के पानी का भी शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा। यह इको पार्क भूजल पुनर्भरण तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक होगा । गौरतलब है कि इस अभियान के तहत एनसीएल की प्रत्येक परियोजना में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है |
एनसीएल में “वृक्षारोपण अभियान” के अंतर्गत करीब 80 एकड़ भूमि में 80 हज़ार से अधिक पौधौं का रोपण तथा 20 हज़ार से अधिक फलदार पौधों का वितरण किया जा रहा है |
एनसीएल परिक्षेत्र के पर्यावरण, परिस्थितिकी तंत्र, क्षेत्रीय फ्लोरा एवं फ़ौना के संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए जिन परंपरागत पौधों का रोपण हुआ है उनमें मुख्यतः बांस, सिसु, करंज, बहेरा, नीम, अर्जुन, आंवला, सागौन, कचनेर, खमेर, सिरिस, सुबबुल, जंगल जलेबी, चटिम, अमलतास, महुआ, जामुन, आम, अमरुद, गुलमोहर, चिरोल, अकासिया, अशोक ,पेंडुला इत्यादि शामिल हैं |
वृक्षारोपण अभियान के दौरान वितरित किए जाने वाले फलदार पौधों में मुख्यतः आम, अनार, नींबू, आंवला, पपीता, अमरूद, केला, जामुन, कटहल इत्यादि प्रमुख रहे
गौरतलब है कि एनसीएल ने अभी तक ओबी डंप और मैदानी क्षेत्रों में कुल 5854 हेक्टेयर भूमि पर 2.43 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए हैं |
एनसीएल प्रबंधन ने पूरे कार्यक्रम का संचालन सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों के अनुपालन के साथ सुनिश्चित किया जिसमे एनसीएल के सभी क्षेत्र वीडियो कानफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे|

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More