पुलिस ने किये शातिर लुटेरे गिरफ्तार, सनसनीखेज लूट की 3 घटनाओं का किया पर्दाफ़ाश
भोपाल दिनांक 21 जुलाई 2020 – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा भोपाल शहर में विगत दिनों हुई लूट की घटनाओं को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना कोहेफिजा पुलिस ने किये शातिर लुटेरे गिरफ्तार-
उक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन -3) रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक शाहजानाबाद संभाग नागेन्द्र पटेरिया के नेतृत्व में कोहेफिजा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2020 को मुखबिर की सूचना पर ईदगाह हिल्स क्षेत्र से सुरज घावरी उर्फ गोलू व रवि पथरौल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त दोनो संदेहियो द्वारा थाना कोहेफिजा व कोतवाली क्षेत्र से संबधित महिला का पर्स लूटकर ले जाना बताया गया।
उक्त पुछताछ के आधार पर आरोपियो के कब्जे से घटना मे लूटे गये पर्स उनमे रखे हुये कागजात, मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटर को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ में आरोपियो द्वारा बताया गया कि वह निजी अस्पताल मे सफाईकर्मी की नौकरी करते है एवं शराब का नशा करते है। आरोपियो द्वारा बताया कि वर्तमान मे शराब बहुत महंगी मिल रही जिस कारण शराब के लिए पैसे की आवश्यकता होने से वह रोड़ पर पैदल चलने वाली अकेली महिलाओ को अपना निशाना बनाते थे।आरोपी सुरज घावरी उर्फ गोलू अपराधिक प्रवृति का बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व मे भी थाना बैरागढ़ भोपाल मे लूट संबधी मुकदमे पंजीबद्ध है। उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल द्वारा 20,000/-रू नगद ईनाम देने की घोषणा की गई थी।
लुटेरे द्वारा कारित की गई निम्न घटनाओं का किया खुलासा-
घटना क्रमांक 01- दिनांक 15.07.2020 को फरियादिया कविता साहू नि 0 सहारा सिटी मिसरौद द्वारा थाना कोतवाली भोपाल मे रिपोर्ट किया कि वह मोती मस्जिद के पास पैदल जा रही थी उसी दौरान पीछे से आये स्कूटी सवार दो अज्ञात लड़के फरियादिया का पर्स छिन ले गये।
घटना क्रमांक 02- दिनांक 16.07.2020 को फरियादिया श्रीमति नमीरा बी ने थाना कोहेफिजा मे रिपोर्ट की कि वह अपने घर के पास हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा मे पैदल जा रही थी उसी समय पीछे से आये स्कूटी सवार दो अज्ञात लड़के फरियादिया का पर्स छिन ले गये।
घटना क्रमांक 03- दिनांक 19.07.2020 को फरियादिया श्रीमति प्रिया अग्रवाल नि 0 जैन नगर लालघाटी द्वारा थाना कोहेफिजा मे उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि वह शाम के समय गुफा मंदिर रोड़ पर पैदल जा रही थी तभी पीछे से आये स्कूटी स्वार दो अज्ञात लुटेरे फरियादिया का पर्स छिनकर ले गये,
गिरफ्तार आरोपियो के नामः-
1. सुरज घावरी उर्फ गोलू पिता बलराम घावरी उम्र 22 वर्ष, नि 0 ग्राम लाहौरी (लावरी) थाना/ जिला शाजापुर,
हालपता- झुग्गी नं. 168, झंडा चौक वाजपेयी नगर, ईदगाह हिल्स भोपाल।
2. रवि पथरौल पिता स्व ० सत्यनारायण पथरौल उम्र 20 वर्ष, नि 0 B-3/ S-13 द्वितीय तल ईदगाह हिल्स भोपाल।
आरोपियों से बरामद मशरूका-
आरोपियों के कब्जे से घटना मे लूटे गये पर्स, उनमे रखे हुये कागजात, मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा वाहन।
बमोरी थाना पुलिस ने जुआ खेलते 7 को किया गिरफ्तार ।
गुना।बमोरी थाना प्रभारी भागीरथ शाक्य को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी खंडेला गांव में जुए का एक बड़ा फड़ चल रहा है । सूचना तफ्तीश हेतु मय फोर्स के थाना प्रभारी ने दबिश दी तो एक खेत में जुआ खेलते हुए कई लोग अंधेरे में दिखाई दिए ,जिस पर से थाना प्रभारी द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेलते सात आरोपियों पर से 32700 रुपए नगद वह ताश की गड्डी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है ।इस कार्य में थाना प्रभारी की टीम ने इस सराहनीय कार्य को किया है ।थाना प्रभारी भागीरथ शाक्य अशोक शर्मा प्रधान आरक्षक आरक्षक रंजीत सिंह, पंजाब सिंह गुर्जर ,आरक्षक शैलेंद्र सिंह गुर्जर ,आरक्षक सचिन जाट ,आरक्षक अवनीश जाट ,आरक्षक जीतेंद्र चौहान ,सोनू रघुवंशी ,सैनिक दिलीप राठौर, महेश शर्मा ,नवल किशोर आरक्षक ,आरक्षक कांज राज बारेला की अहम भूमिका रही ।