आपसी रंजिश को लेकर फाईरिंग,आरोपी गिरफ्तार

0
मध्य प्रदेश 
थाना हनुमानताल अन्तर्गत दिंनाक 19-07-2020 की रात्रि लगभग 9 बजे अयाज होटल के पास गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अन्नू उर्फ अनीश उम्र 42 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी ने बताया कि दिनंाक 19-07-2020 की रात्रि लगभग 8-30 से 9 बजे वह शहीद कूलर के घर के सामने अयाज होटल के पास बैठा था उसके साथ दोस्त नूर मोहम्मद, इमरान मिस्त्री एवं काले नाम का लड़का खड़ा था उसी समय मुईन अपने साले वकील के साथ मोटर सायकिल में पीछे बैठकर उसके पास आया और गाली गलौेज करते हुये कहने लगा कि तूने शेरू से मेरे खिलाफ मुकदमा बनवाया है, केस वापस ले ले एैसा कहते हुये गालीगलौज करने लगा मुईन  हाथ मंे पिस्टल लिया था दोनो ने उसके साथ मारपीट करते हुये झूमाझपटी करने लगे इसी बीच  दो फायर हुये लेकिन किसी को गोली नहीं लगी, वही पर खड़े नूर मोहम्मद, इमरान, काले एवं आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया तो दोनो मोटर सायकिल से भाग गये मारपीट से उसके दाहिने पैर में चोट आ गयी है ।
वहीं मुईन अंसारी उम्र 60 वर्ष निवासी मंडी मदार टेकरी ने बताया कि दिनंाक 19-07-2020 की रात्रि लगभग 8-30 से 9 बजे के बीच शहीद कूलर वाले के यहां से अपने साले वकील के साथ मोटर सायकिल मंे पीछे बैठकर अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही अयाज होटल के पास पहुंचा जहाॅ अन्नू उर्फ अनीस अपने कुछ साथियों के साथ बैठा दिखा। अन्नू उससे पुरानी रंजिश रखता है, अन्नू ने उसे रोका और गाली गलौज करने लगा एवं पिस्टल निकाल लिया तो उसने अन्नू का हाथ पकड लिया, अन्नू, नूर मोहम्मद एवं काले उसके साथ मारपीट कर झूमाझपटी करने लगे, अन्नू ने पिस्टल से एक-दो राउंड फायर किये  गोली किसी को नहीं लगी, मारपीट से उसके पेट में किसी नुकीली चीज से चोट आ गयी , वह जान बचाकर मंडी तरफ भाग निकला ।
गठित टीम के द्वारा घटना स्थल से एक खाली खेाखा, 2 चले हुये बुलेट जप्त कर  मुईन अंसारी उम्र 60 वर्ष निवासी मंडी मदार टेकरी, अन्नू उर्फ अनीश उम्र 42 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी को अभिरक्षा मेे लेते हुये, मुईन अंसारी से घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित 1 कारतूस जप्त करते हुये, अन्नू उर्फ अनीष से पिस्टल के सम्बंध मे पूछताछ की गयी जो घटना मे प्रयुक्त पिस्टल प्रकरण के फरार आरोपी नूर मोहम्मद के पास होना बता रहा है, शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More