हरिजनों के पालतू सूअरों से किसान परेशान, थाने में दी एप्लीकेशन
अलीगढ़ :- थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के हरदोई में हरिजनों के पालतू सूअरों से हुए किसान परेशान /
लोगों का कहना है खेतों में मक्का की फसल बोई हुई है हरिजन समाज के लोग अपने पलेतू सूअरों को छोड़ देते हैं और वह फसल को उजाड़ रहे हैं जिससे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है इधर गायों से परेशान किसान उधर सूअरों से परेशान किसान हरिजन समाज के लोगों ने सूअरों को बेधड़क छोड़ रखा है जिससे वह मक्का की कच्ची फसल में बहुत नुकसान हो रहा है किसानों का कहना है फसलों में नुकसान होता रहेगा तो लोगों को अनाज कहां से मिलेगा / और हरिजनों से शिकायत करने भी जाएं तो लड़ने और मारपीट करने पर उतर आते हैं हर तरह से लोग परेशान होकर थाने में दी एप्लीकेशन /
पुलिस प्रशासन के लोगों का कहना है :- अपनी फसल की स्वयं सुरक्षा करें और हम लोग तहकीकात करने आ रहे हैं तहकीकात करके हरिजन समाज के लोगों को टाइट करेंगे /?
हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय जजमेन्ट समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ चैनल/ पोर्टल पत्रिका के वीडियो एडिटर आकाश सूर्यवंशी का कहना है/ कि किस प्रकार किसानों को जानवरों से मुक्ति मिलेगी/
बात गाय और सांडु की आती है तो किसान गाय और सांडु को रोक भी लेगा
लेकिन सूअरों को कौन रोकेगा छोटा जानवर है फसल में दिखता भी नहीं है और जंगली सूअर हो तो चलता है लेकिन हरिजन समाज के लोगों के पले तू सूअर हैं इस लिए प्रशासन को एक्शन लेना भी जरूरी है जिसे लोगों को राहत मिले/?