यहां चुटकुले दिए गए है जिन्हे पढ़कर आप लोटपोट हो जायेंगे.

0
Hindi Jokes  मजेदार हिंदी जोक्स – चुटकुले – यहां पर आपको कुछ हिंदी के मजेदार चुटकुले और फनी चुटकुले फनी जोक्स चुटकुले ही चुटकुले जोक्स चुटकुले दिए गए है जिन्हे पढ़कर आप लोटपोट हो जायेंगे.
(१) 
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
(२)
गप्पू भगवान से : भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते 1000 रुपए मिल जाएं
तो मैं पक्का आपके चरणों 500 रुपए चढ़ा दूंगा..
कुछ दूर जाने पर गप्पू को 500 रुपए का नोट मिला….
गप्पू : प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया…
(३)
पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
पप्पू की मां : क्यों..?
पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?
पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..
(४)
पत्नी : मैं कैसी लग रही हूं आज ..?
पति : अच्छी लग रही हो..
पत्‍नी : एक शेर कहो ना, मेरे लिए..
पति : ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी,
इस पर लग जाती है हमारी सैलरी सारी…
(५)
मोटू: यार शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते,
पतलू: क्यों?    
मोटू: वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुज़रेगा
(६)
एक पत्नी की व्यथा…
मेरे पतिदेव भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अमिताभ बच्चन
से कम नहीं हैं…
जब भी पैसा मांगो…
बोलते हैं- ‘क्या करेंगी आप इतनी धनराशि का’…!!!
(७)
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश
(८)
अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए…
लड़की : हैलो~~~, क्या आप शादीशुदा हैं..?
पति : नहीं, पर आप कौन..?
लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताऊंगी
(९) 
 लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता…
घर वाले नहीं मान रहे हैं!
लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे…!!!
 (१०)
मोटू : यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..
पतलू : फिर क्या किया..
मोटू :  डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
पतलू : तो अब कहां खाओगे..?
मोटू : अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More