उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के 174 नए मामले, लाॅकडाऊन का दिखा असर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस ग्रामीण इलाकों में भी फैलने लगा है बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद राज्य के चार जिलों में शनिवार व रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण को रोक पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ा, 174 नए मामले आंकड़ा पहुंचा 4276
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 174 नए मामले सामने आएं है, इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4276 हो गई है। जबकि 60 लोग डिस्चार्ज हुए और डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 3081 हो गई है जबकि 52 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1108 एक्टिव केस हैं, शनिवार को आए मामलों में 45 उधमसिंह नगर , 36 नैनीताल, 50 देहरा…
नैनीताल और उधमसिंह नगर का बाजार बंद
रूद्रपुर/हल्द्वानी। कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में लाॅकडाउन घोषित किया था। जिसके चलते आज बाजार में काफी पुलिस बल तैनात रहा। खुद अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा और कोतवाल कैलाश भट्ट ने कमान संभाली और उन्होंने पुलिस बल के साथ पैदल घूमकर बाजार का निरीक्षण किया। आज और कल रविवार को उत्तराखंड के चार जिलों नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में लॉकडाउन का आदेश आया था। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सिडकुल, मेडिकल स्टोर, उद्योग, दूध डेयरी और शराब की दुकान को खोलने के आदेश थे जिसको लेकर रूद्रपुर व्यापार मंडल के एक गुट ने इसका विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणी करनी भी शुरू कर दी थी।
ऐसे में पुलिस प्रशासन खासा चैकन्ना हो गया। आज सुबह से व्यापारियें का एक गुट बाटा चैक के समीप एकत्र हो गया लेकिन किसी भी व्यापारी की दुकान खोलने अथवा खुलवाने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। इन व्यापारियों में वह मौखिक रूप से कहते नजर आये कि जिला प्रशासन के इस ओदश का वह पालन करते है लेकिन पिछले तीन दिनों का भी लाॅकडाउन प्रशासन ने लगाया था और अब पुनः दो दिन का लाॅकडाउन लगा दिया गया है जिससे उनका व्यापार खासा प्रभावित हो गया है ऐसे में व्यापारी अपनी जरूरतों को किस तरह पूरा करेंगे।
वहीं एएसपी पिंचा का कहना है कि सरकार के आदेश का कड़ाई से पालन कराया जायेगा और यदि कोई आदेश का उल्लंघन करगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। लाॅकडाउन के दौरान डीडी चौक पर यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा और गांधी पार्क के समीप मुख्य बाजार में एसआई होशियार सिंह ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। कुल मिलाकर लाॅकडाउन के दौरान सम्पूर्ण बाजार बंद रहा।
हल्द्वानी (नैनीताल)। यहां लॉकडाउन के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। भीड़भाड़ वाले मंगल पड़ाव, सब्जी मंडी, सदर बाजार, रेलवे बाजार, नया बाजार, साहूकारा लाइन, पटेल चौक में दुकानें, ढेले आदि पूरी तरह बंद रहे। नगर निगम की टीम द्वारा बनभूलपुरा इलाके में फाॅगिंग का छिड़काव किया गया। हल्द्वानी के बाजार में आज सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा, जहां सामान्य दिनों में सुबह से ही चहल-पहल रहती है, वहीं शनिवार को तमाम दुकानें बंद रहीं। जबकि अन्य दिनों में शनिवार की साप्ताहिक बंदी के बावबूद तमाम दुकानें खुली रहती थीं। यहां तक कि जनरल स्टोर से लेकर छोटे-छोटे मार्ट संचालक प्रशासन के स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण इधर-उधर फोन करते रहे। हालांकि उन्हें कहीं से सही जवाब नहीं मिला ऐसे में कुछ दुकानें खुल भी गयीं, लेकिन अधिकतर व्यापारियों ने दुकानों को बंद करना ही उचित समझा। जहां होटल खुलने के आदेश थे, वहीं रेस्टोरेंट के बारे में आदेश में कुछ भी उल्लेख नहीं था। इसे लेकर भी लोग असमंजस में हैं। आए दिन की इस तरह की स्थिति से व्यापारियों ने सरकार व प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार के आदेश मिलते ही अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ने लाॅकडाउन की रियायतों व पाबंदियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। आवश्यकीय सेवाओं पर पाबंदी नहीं है। नेशनल व स्टेट हाइवे पर माल वाहनों के संचालन को नहीं रोका जाएगा। लाॅकडाउन की वजह से थाने व चौकी में तैनात पुलिस बल ने फिर से चौराहों और सड़कों पर चेकिंग तेज दी है। ऐसे में नियम का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर मुकदमा करने के निर्देश दिये गये हैं।