महोबा: कहीं पिता ने तो कहीं छात्रा ने फांसी लगाकर ख़त्म करी अपनी जीवनलीला
[1]
लड़कियों की शादी की चिंता में पिता ने लगाई फांसी
कबरई महोबा-कबरई कस्बे के राजेन्द्र नगर मोहल्ले के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद ने फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया।जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मी प्रसाद के पांच बीघा खेती है जिससे वो गुजर बसर करता था खेती के साथ साथ वह मजदूरी भी कर लेता था लेकिन लॉक डाउन लगने के बाद से ही काम न मिलने से वो परेशान रहने लगा था।

खेती में भी पर्याप्त फसल न होने से घर की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी।मृतक के चार पुत्रियां व दो पुत्र है जिनमे तीन लड़कियां शादी लायक है उन्ही पुत्रियों की शादी को लेकर मृतक परेशान रहता था।और आज उसने अपने भाई के घर के अंदर लगे बम्बूर के पेड़ में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
[2]
छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान
महोबा। अज्ञात कारणों के चलते एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला सदा के लिये समाप्त कर ली है। सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश मौर्य मौके पर पंचनामा भरने पहुंचे है।
बताया जाता है, कि कबरई थाने के गहरा गांव निवासी नारायण की 17 वर्षीय पुत्री व कक्षा 10 की छात्रा राधा ने किसी बात से नाराज होकर मकान के अंदर ही गले में फांसी का फंदा डाल अपनी जीवन लीला सदा के लिये समाप्त कर ली।
