एटा:अलीगंज का युवक हुआ कोरोना संक्रमित 174 हुई संक्रमितों की संख्या

0
एटा के अलीगंज के मोहल्ला रामप्रकाश चौधरी निवासी एक युवक को सैफई में सोमवार की देर शाम में कोरोना की पुष्टि हुई है। सूचना आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। वहीं, अलीगढ़ से युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद वह सैफई जांच के लिए गया था। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 174 तक पहुंच गई है। वहीं, 126 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मोहल्ला रामप्रकाश चौधरी में बीते दिनों तीन दिन के अंदर पिता-पुत्र की मौत हो गई। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके परिजनों सहित रिश्तेदारों के सैंपल जांच के लिए अलीगढ़ भेजे गए। बीते दिनों अलीगढ़ से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं आठ जुलाई को परिवार के एक युवक को बुखार आने लगा।
वह 9 जुलाई को सैफई मेडिकल कालेज पहुंच गया। उसने पूरा घटनाक्रम वहां स्वास्थ्य टीम को बताया जहां कोरोना की जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया। सोमवार की देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल को दी गई। मंगलवार को उन्होंने युवक के परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई।
नहीं की गई बैरिकेडिंग
युवक के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा मोहल्ले में मंगलवार को बैरिकेडिंग भी नहीं गई। इस दौरान मोहल्ले में लोग बिना रोकटोक घूमते रहे।
अलीगंज निवासी युवक की जांच अलीगढ़ कराई थी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे बुखार आने लगा। वह सैफई चला गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।- डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ

230 संदिग्धों के जांच को भेजे सैंपल
जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। जहां विकास भवन में एक बार फिर सीडीओ के निर्देशन में एमएमयू की टीम द्वारा 50 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। जहां डॉ सनी चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम मौजूद रही। वहीं जिले के आठों ब्लाकों में रैपिड रिस्पोंस टीम द्वारा 180 सैंपल किए गए।

219 संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जिले में मंगलवार को 219 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेअवि आई। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। सीएमओ ने बताया इन संदिग्धों को आशा बहू द्वारा चिह्नित किया गया था। 12 जुलाई को सभी के सैंपल जांच को भेजे गए थे। जहां मंगलवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अंशुल शर्मा राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अलीगंज एटा  ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More