कटनी(रीठी) : पानी की लेटलतीफी से किसान परेशान, आवारा मवेशी भी बने सिरदर्द

0
मध्य प्रदेश| एक और जहां पानी ना बरसने से किसान परेशान है तथा पानी के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे है जिससे खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है धान की रोपाई बहुत पिछड़ चुकी है किसानों का  खेती का काम अधूरा पड़ा हुआ है बिजली की समस्या भी बहुत है भरपूर बिजली ना मिलने के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं लेबर की भी समस्या बनी हुई है लोग काम करने के ज्यादा पैसे मांग रहे है और आवारा मवेशी किसानो को परेशान कर रहे हैं जिससे किसान बहुत ही परेशान हैं
शहर की मुख्य मार्गों में आवारा मवेशियों के आतंक ने अंततः नगर निगम को नींद से जगा दिया है। गुरुवार नगर निगम की हॉका गैंग के कर्मचारियों ने शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों के धरपकड़ का अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक आवारा मवेशियों को पकड़ा गया। आवारा मवेशियों को पकड़ा जाना तो आसान था लेकिन उन्हें वाहन में चढ़ाने में हॉका गैंग के पसीने छूट रहे थे।

Katni (Reethi): Farmers upset due to water lethargy also become headache

 

काफी मशक्कत के बाद पकड़े गए आवारा मवेशियों को वाहन में चढ़ाया जा सका और फिर उसके मवेशियों को कॉजी हाउस भेजा गया है। पिछले काफी समय से शहर की सड़कों में आवारा मवेशियों का आतंक था। नगर निगम की हॉका गैंग भी ऐसे मवेशियों की धरपकड़ नहीं कर रही थी। इसके कारण कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। गुरुवार को दिनभर चले अभियान के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया है।
रीठी तहसील में बहुत ही कम बारिश हुई है जिसके चलते खेती नहीं हो पा रही है वैसे भी कटनी जिले में हमेशा कम बारिश होती रही है जिससे किसानों को खेती से पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है इस वर्ष तो परिस्थिति और भी गंभीर है आषाढ़-सावन का महीना निकलने को है लेकिन पानी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है ऐसे में किसान क्या करें यह एक गंभीर समस्या है किसानों के द्वारा बताया गया है कि ऐसा चलता रहा तो कैसे कृषि कार्य होगे,  किसानों ने शासन प्रशासन से मदद की अपेक्षा की है
मनमोहन नायक(कैमरामैन) के साथ हरिशंकर पाराशर राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More