कटनी(रीठी) : पानी की लेटलतीफी से किसान परेशान, आवारा मवेशी भी बने सिरदर्द
मध्य प्रदेश| एक और जहां पानी ना बरसने से किसान परेशान है तथा पानी के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे है जिससे खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है धान की रोपाई बहुत पिछड़ चुकी है किसानों का खेती का काम अधूरा पड़ा हुआ है बिजली की समस्या भी बहुत है भरपूर बिजली ना मिलने के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं लेबर की भी समस्या बनी हुई है लोग काम करने के ज्यादा पैसे मांग रहे है और आवारा मवेशी किसानो को परेशान कर रहे हैं जिससे किसान बहुत ही परेशान हैं
शहर की मुख्य मार्गों में आवारा मवेशियों के आतंक ने अंततः नगर निगम को नींद से जगा दिया है। गुरुवार नगर निगम की हॉका गैंग के कर्मचारियों ने शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों के धरपकड़ का अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक आवारा मवेशियों को पकड़ा गया। आवारा मवेशियों को पकड़ा जाना तो आसान था लेकिन उन्हें वाहन में चढ़ाने में हॉका गैंग के पसीने छूट रहे थे।
