1-गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज क्षेत्र वासियों की धड़कनें बढ़ी
क्षेत्रवासियों के अनुसार नतीजा फिर भी कुछ नहीं निकल रहा। कटान शुरू होने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।
और वहीं सिंचाई विभाग ने भी कटान रोकने का कार्य जारी है। रविदास नगर बस्ती को बचाने के लिए जिला प्रशासन उन्नाव और सिंचाई विभाग द्वारा बल्लिया व बोरियों में मिट्टी भरकर कटान रोकने का कार्य किया गया था। और प्रशासन की ओर से कार्य अभी भी प्रगति पर है। इधर क्षेत्र वासियों का कहना है।कि जिओ बोरी लगने के बाद भी कटान दोबारा शुरू हो गई। सिंचाई विभाग द्वारा किए गए सारे प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं।