एसडीएम ने लॉकडाउन नियमों का लिया जायजा, 55 घण्टे के लॉकडाउन में पसरा रहा सन्नाटा

0
महोबा 11 जुलाई। तीन दिन का लॉकडाउन लागू होने को लेकर शनिवार को एसडीएम राजेश यादव व डीएसओ एसपी शाक्य कीरत सागर पहुंचे यहां उन्होंने सब्जी दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने व नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। बताते चले तीन दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है।
दुकानदारों को दिये निर्देश बनाये रखे सोशल डिस्टेसिंग
बाजारें बंद, कीरत सागर सरोवर तट पर सब्जी की दुकाने लगी हुयी है। लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिये एसडीएम राजेश यादव के साथ डीएसओ एसपी शाक्य कीरत सागर पहुंचे और यहां अधिकारियों ने घूम-घूमकर निरीक्षण किया दुकानदारों को निर्देश दिये बिना मास्क लगाये जो भी नजर आयेगा उससे जुर्माना वसूलने के साथ कार्यवाही की जायेगी।
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिये कि दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पूरी तरह से पालन करे और यहां सब्जी लेने आने वालों से नियमों का पालन कराये। बिना मास्क के सब्जी लेने आने वालों पर सब्जी न दी जाये। एसडीएम व डीएसओ ने कीरत सागर का भ्रमण करते हुये वहां की व्यवस्थाए देखी और दुकानदारों को कड़े शब्दों में निर्देश दिये कि लॉकडाउन लगा हुआ है। नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे।
 डीएम-एसपी सड़को पर भ्रमण कर लॉकडाउन का लेते रहे जायजा

महोबा 11 जुलाई। शासन से मिले निर्देशो के अनुसार जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने व संचारी रोग की रोक थाम के लिये तीन दिन का लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन लागू होने से नगर की बाजार पूरी तरह से बंद रही है और जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से निगरानी कर रहे है।

कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये किया गया जागरूक
बताते चले कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये शासन के निर्देश पर 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई प्रातः 5 बजे तक 55 घण्टे का लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के कारण जनपद की समस्त दुकाने व प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद है। सड़को पर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ भ्रमण कर रहे है। बिना वजय सड़को पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस का शिंकजा कसा जा रहा है और उन्हें हिदायत दी जा रही है कि सड़कों पर घूमते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इतना ही नहीं कन्टेनमेंट क्षेत्र में बैरीकेटिंग की गयी है और पूरी निगरानी की जा रही है।
पुलिस के बूटो की आवाज सड़को पर रही गूंजती
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व एसपी मणिलाल पाटीदार सड़को पर उतरकर लॉकडाउन का जायजा ले रहे है और अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद है और जनपद वासी अपने-अपने घरों पर मौजूद है। स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी ही घूमते नजर आये। वह भी अपनी-अपनी डयूटी पर कार्य करते देखे गये बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस के बूटो की आवाज सुनाई देती रही।
रिपोर्ट काजी आमिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More