एसडीएम ने लॉकडाउन नियमों का लिया जायजा, 55 घण्टे के लॉकडाउन में पसरा रहा सन्नाटा
महोबा 11 जुलाई। तीन दिन का लॉकडाउन लागू होने को लेकर शनिवार को एसडीएम राजेश यादव व डीएसओ एसपी शाक्य कीरत सागर पहुंचे यहां उन्होंने सब्जी दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने व नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। बताते चले तीन दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है।
दुकानदारों को दिये निर्देश बनाये रखे सोशल डिस्टेसिंग
बाजारें बंद, कीरत सागर सरोवर तट पर सब्जी की दुकाने लगी हुयी है। लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिये एसडीएम राजेश यादव के साथ डीएसओ एसपी शाक्य कीरत सागर पहुंचे और यहां अधिकारियों ने घूम-घूमकर निरीक्षण किया दुकानदारों को निर्देश दिये बिना मास्क लगाये जो भी नजर आयेगा उससे जुर्माना वसूलने के साथ कार्यवाही की जायेगी।
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिये कि दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पूरी तरह से पालन करे और यहां सब्जी लेने आने वालों से नियमों का पालन कराये। बिना मास्क के सब्जी लेने आने वालों पर सब्जी न दी जाये। एसडीएम व डीएसओ ने कीरत सागर का भ्रमण करते हुये वहां की व्यवस्थाए देखी और दुकानदारों को कड़े शब्दों में निर्देश दिये कि लॉकडाउन लगा हुआ है। नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे।
डीएम-एसपी सड़को पर भ्रमण कर लॉकडाउन का लेते रहे जायजा
महोबा 11 जुलाई। शासन से मिले निर्देशो के अनुसार जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने व संचारी रोग की रोक थाम के लिये तीन दिन का लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन लागू होने से नगर की बाजार पूरी तरह से बंद रही है और जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से निगरानी कर रहे है।