बड़ी खबर: कटनी के उमरियापान समीप ट्रक व ऑटो की भयंकर भिडंत, 6 लोगों की मौत

0
कटनी ।ढीमरखेड़ा ब्लाक में विलायतकता-स्लीमनााद मार्ग पर बुधवार को दोपहर ट्रक क्रमांक टीएस 06 यूसी 7188 और आटो की टक्कर में आटो चालक समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें तीन महिलाएं, एक बच्ची व 2 पुरुष शामिल हैं। हादसा इतना हृदय विदारक था कि लोगों ने अपनी आंखें मूंद ली। रास्ते से गुजरने वाले लोगों की चीखें निकल गयीं।
सड़क पर जिस्म के टुकड़े ऐसे बिछे कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा घायलों को फौरी तौर पर इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतकों के शवों को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा थाना के तहत आने वाले खमतरा रोड पर आटो और ट्रक में जबर्दस्त टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो पर सवार किसी भी व्यक्ति को संभलने का मौका ही नहीं मिला। बताया जाता है कि ग्राम डुडहा और झिर्री निवासी महिलाएं और कुछ पुरुष समेत 10 लोग आटो पर सवार होकर साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने के लिये जा रहे थे कि तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गये किसी तरह से शवों एवं घायलों को वाहन के अंदर से निकाला गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी रिफर किया गया है तथा मृतको को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एस. डी. एम. सपना त्रिपाठी, पुलिस अधिकारियों एव चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत वचाव के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ट्रक खड़ा कर भागा ड्रायवर

 

Big news: truck and auto collide near Umariapan of Katni, 6 people dead

प्राप्त जानकारी के मुबातिक 6 लोगों की जान लेने के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ग्वालबाबा मंदिर के पास ट्रक को खड़ा करके वहां से भाग निकलने में सफल हुआ। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने उसका पीछा करके पकडऩे की कोशिश भी की मगर सफलता नहीं मिली।
मृतकों का विवरण : ग्राम गोड़हा गांव निवासी श्याम बाई (50 वर्ष) , बालस्वरूप बैरागी ( 40 वर्ष), संतराम सिंह (22 वर्ष), जमुनिया बाई (56 वर्ष), सरिता सिंह (16वर्ष), तथा जिर्री गांव निवासी आटो चालक अनिल यादव ( 27 वर्ष) शामिल हैं।
 कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने खमतरा रोड पर ट्रक और आटो की हुई दुर्घटना मे 6 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु पर प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 4 -4 लाख रुपए के मान से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उन्होंने घायलो की बेहतर चिकित्सा के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More