चाणक्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागर उपाध्याय जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज के सभी लोगों से यह विनम्र निवेदन कि आपकी आप जो भी आर्थिक सहयोग किसी भी सवर्ण संगठन या ब्राह्मण संगठन को देते हैं करते हैं तो उसे अविलंब बंद कर दें और उनसे यह जवाब मांगे कि दशकों से आप ब्राह्मण समाज के चंदे पर अपना संगठन चला रहे हैं अपनी राजनीति की रोटियां सेक रहे हैं ,पॉलिटिकल पार्टियों में पदों को लेकर बारगेनिंग कर रहे हैं , और इसी संगठन की संख्या को दिखा कर आप अपने पैसे भी बना रहे हैं.
श्री उपाध्याय ने 11 प्रश्नों को जारी किया और कहा कि समाज के सभी लोग जिन जिन को वह आर्थिक सहयोग करते हैं उन् संगठनों से यह 11 प्रश्न करें और जो भी संगठन उनके इन्हें 11 प्रश्नों का शत प्रतिशत लिखित रूप में सही सही जवाब दे दे उन्हें ही आर्थिक सहयोग किया जाए बाकी सभी को बंद करवाने के लिए प्रयास किया जाए.
1)क्या आप बिहार के ब्राह्मण युवाओं का कोई वजूद नहीं है कोई अस्तित्व नहीं है?
2)क्या बिहार के सभी ब्राह्मण युवा एक होकर राजनीति में अपने हिस्सेदारी की बात नहीं रख सकते हैं?
3)तमाम तरह के सवर्ण संगठन और ब्राह्मण संगठन बनाकर समाज से तरह-तरह का चंदा इकट्ठा करके क्या कुछ लोग अपनी राजनीति नहीं चमका रहे हैं ?
4) क्या पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में कोई ब्राह्मण उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सकता है ?
5)क्या पटना में छात्र युवाओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए ?
6) क्या ब्राह्मण युवाओं को अपने अपने राजनीतिक पार्टियों में सम्मान और बैनर पर फोटो नहीं मिलना चाहिए ?
7) क्या ब्राह्मण युवाओं की अपनी एक गोलबंदी नहीं होनी चाहिए ?
8) क्या ब्राह्मणों के नाम पर चंदा इकट्ठा करने वाले संगठन ब्राह्मण युवाओं के लिए कुछ काम कर रही है ?
9) क्या सवर्णों के नाम पर बनने वाली राजनीतिक पार्टियों में ब्राह्मणों का कोई चेहरा है ?
10) आज तक के बने हुए सभी ब्राह्मण और सवर्ण संगठन ने ब्राह्मण छात्रों और युवाओं के लिए क्या किया है?
11) क्या कोई आम ब्राह्मण युवा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में आगे बढ़ने की सोच सकता है?