कोरोनावायरस से लगा नया शौक-बनवाया 3 किलो सोने से मास्क
पुणे में रहने वाले शख्स ने बनवाया ‘गोल्ड मास्क’, कीमत करीब तीन लाख रुपये
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में कई तरह के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराड ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये की कीमत वाला सोने का मास्क बनवाया है। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘यह एक पतला मास्क है जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं ताकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो। मुझे नहीं पता कि यह मास्क कोविड-19 से बचाव में प्रभावी है या नहीं।’

सोने के शौकीन शंकर ने अपने शरीर में लगभग तीन किलो सोना पहना हुआ है। उनके गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों की दसों उंगलियों में सोने की अंगूठियां और कलाई में ब्रेसलेट उनके सोने के प्रति प्रेम को दर्शाती है। वहीं उन्होंने पांच तोला सोना से अपने लिए मास्क बनवाया है।
इस तरह आया सोने का मास्क बनवाने का विचार
शंकर को बचपन से ही सोने का बहुत शौक है। उन्होंने बताया, ‘मैंने कोल्हापुर में एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए टीवी पर देखा और मेरे मन में भी सोने का मास्क बनवाने का विचार आया। इस बारे मैंने अपने सुनार से बात की और लगभग एक हफ्ते में उन्होंने इसे तैयार कर दिया।’
