डोर टू डोर किया जा रहा कचरे का संग्रहण

0
मध्य प्रदेश ,कटनी। कोरोना संक्रमण एवं वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत रोजाना नगर की सार्वजनिक सडकों एवं बडे व छोटे नाले-नालियों की सफाई के कार्य सहित नगर के मुख्य मार्गो में स्थापित डस्टबिनों एवं कन्टेनरों की सफाई कार्य के साथ साथ डोर टू डोर कचरे के संग्रहरण का कार्य किया जा रहा है। वर्षाकाल में नगर की सार्वजनिक सडकों में जलभराव की समस्या के कारण यातायात प्रभावित न हो एवं नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पडे इस हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक शशिभूषण सिंह द्वारा गोल बाजार क्षेत्र राष्ट्रीय स्कूल एवं चांडक चौक के नीचे आदि क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए नगर के जलभराव वाले मार्गो को चिन्हित कर उक्त स्थलों के प्रभार वाले संबंधित वार्ड दरोगाओं एवं स्वच्छता निरीक्षकों को अपनी टीम के साथ स्थल पर मुस्तैद रहकर शीध्र ही वर्षाजल की निकासी की व्यवस्था कराये जानें के निर्देश प्रदान किये गए है।
निगमायुक्त आर.पी.सिंह द्वारा प्रात: से हो रही बारिश को देखते हुए बाढ नियंत्रण हेतु की जानें वाली आवश्यक कार्यवाहियों के तहत निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को सौपें गए दायित्वों का तत्परता से निर्वहन किये जानें व अतिवर्षा की स्थिति में निगम के उपयंत्रियों, वार्ड दरोगाओं एवं स्वच्छता निरीक्षकों को आपस में संपर्क में रहकर शीध्र ही पानी निकासी की व्यवस्था कराये जानें के निर्देश प्रदान किये है। प्रात: से लगातार हो रही बारिश के कारण सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वच्छता मित्रों द्वारा नगर के जालपा देवी वार्ड स्थित तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास के नाले का जाम खुलवाया जाकर पानी निकासी का कार्य, वेंकट वार्ड स्थित खिरहनी फाटक अंण्डरपाथ पुलिया की पानी निकासी, कावस जी वार्ड शमशान भूमि के सामनें वाले नाले की पानी निकासी, विवेकानंद चौक की पुलिया की पानी की निकासी, बस स्टेण्ड के नाले के जाम, वीर सावरकर वार्ड शनि मंदिर के पास,राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थित चंडिका नगर बस्ती, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित पाठक गली की सार्वजनिक नालियों की सफाई की जाकर वर्षाजल की निकासी कराई गई।
जगमोहनदास वार्ड में नालियों की सफाई , श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड एवं अन्य स्थलों की नालियों की सफाई कार्य कराया गया। निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा विगत दिवस राममनोहर लोहिया वार्ड में मुक्तिधाम रोड में नालियों एवं परिसर की सफाई का कार्य, बस स्टेण्ड स्थित मैकेनिक नगर में नालियों की सफाई का कार्य, जगमोहनदास वार्ड संतनगर चौराहे की नालियों, कावस वार्ड में विवेकानंद चौक के पीछे श्रीवास्तव के घर के पास सहित उपनगरीय क्षेत्र स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड की वंशकार बस्ती में नालियों की सफाई एवं सार्वजनिक सडकों की सफाई का कार्य कराया गया।
रिपोर्ट – हरीशंकरपाराशर RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More