फर्रुखाबाद ब्रेकिंग: बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हुआ घायल एक फरार
स्वाट टीम ने कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस के सहयोग से शातिर अपराधी सुनील भातू को मुठभेड़ में गोली लगने पर पकड़ लिया है। स्वाट टीम एवं कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने आज दोपहर 11 बजे के बाद धीरपुर चौराहा एफसीआई गोदाम के निकट जंगल में लुटेरों की घेराबंदी की। इसी दौरान लुटेरों द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने भी बचाव में जवाबी गोली चलाई।
गोली लगने से जनपद मुरादाबाद की आदर्श कॉलोनी निवासी शातिर अपराधी सुनील पुत्र कल्लू घायल हो गया इसी दौरान जनपद बस्ती का शातिर अपराधी मनोज पुलिस को चकमा देकर भाग गया। सुनील के बाएं पैर की जांघ में गोली लगी है पुलिस ने सुनील के पास लूट के 65000 रुपये व 315 बोर का तमंचा मिला। दोनों लुटेरे सुपर स्प्लेंडर बाइक से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।
घायल अपराधी सुनील को मोहम्मदाबाद सीएससी ले जाया गया और वहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की और गुड वर्क करने वाली स्वाट टीम व कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को बधाई दी।
मालूम हो कि इन्हीं शातिर अपराधियों ने 20 जून को नगर की ठंडी सड़क स्थित गुप्ता पैट्रोल पंप पर मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी बीज व्यापारी सुखराम शाक्य की स्कूटर की डिग्गी से 2 लाख रुपये उड़ाए थे।
एसपी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए स्वाट टीम को लगाया था।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्र पहुंचे बाद में वह घायल को देखने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां से उसको अधिक रक्त स्त्राव के कारण लोहिया रिफर कर दिया गया था वहां से चले गए कोतवाल मोहम्मदाबाद पुलिस एसओजी टीम दिनेश गौतम व सचेंद्र चौहान व सतेंद्र और जहानगंज थाना अध्यक्ष पूनम जादौन फोर्स मौजूद रहे
पंकज कुमार राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता