यूपी में मानसून का आगमन, पूरा दिन रिमझिम बूंदाबांदी/तेज बारिश की चेतावनी

0
15 जून को प्रदेश में आने के बाद से लखनऊ के मुहाने पर ठहरे मानसून ने बुधवार को आमद दर्ज कराई है। अवध और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्साें में हल्की से सामान्य बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी व पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं, लखनऊ में गुरुवार को सुबह से कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून बुधवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों तक पहुंच गया है और जल्द बाकी बचे हिस्सों में सक्रिय हो जाएगा। गुरुवार की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मानसून अच्छा रहेगा।
इसके पहले बुधवार को भी सुबह से अधिकतर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। शाम तक कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कानपुर रोड समेत आसपास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं। हालांकि, ट्रांसगोमती इलाके में सिर्फ बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र पर 9.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम पारा 26.5 डिग्री रहा।
कई चक्र की बारिश एवं बूंदाबांदी के बीच गुजरा दिन
इसी तरह प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी बुधवार को पूरा दिन बादलों की लुकाछिपी व कई चक्र की बारिश एवं बूंदाबांदी के बीच गुजरा। अंबेडकरनगर जिले में दिन में कई बार बारिश होने से आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम की इस मार से इस बार जिले में बड़ी संख्या में मेंथा किसानों को चपत लगी है। बड़ी संख्या में किसान इस बार मेंथा की पेराई करने से अभी वंचित हैं।
बाराबंकी जिले में लगातार पांच दिनों से सुबह हो रही बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है लेकिन शाम को उमस परेशान करती है। मानसून आने से मौसम के मिजाज को देखकर किसानों ने खेती-किसानी का काम तेज कर दिया है। किसान मेंथा की फसल की पेराई के साथ धान की रोपाई में तेजी ला रहे है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More