– एएसपी, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का किया निरीक्षण
– पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
कासगंज। शहर कोतवाली में हाइवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। भारी वस्तु से प्रहार कर बालक की हत्या कर बदमाश नकदी समेत लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए। एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। घटना से परिवार में कोहराम मच हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांकनेर गांव पर फौजी होटल के समीप राजेंद्र सिंह अपने परिजनों के साथ रहते हैं। बुधवार की सुबह वह खेत पर चले गए। खेत से करीब 12 बजे लौटकर आए तो घर में चारपाई पर नौ वर्षीय बेटा यांशु मृत अवस्था में था, उसके मुंह से खून बह रहा था, सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया था, घर में भी सामान बिखरा पड़ा था। बालक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया।
