पाक क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, बोर्ड ने कहा इंग्लैंड दौरे पर कोई खतरा नहीं

0

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि टीम के 7 खिलाड़ी और कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे। यानी दो दिन में कुल 10 प्लेयर संक्रमित पाए जा चुके हैं। बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने साफ कर दिया कि भले ही प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हों, लेकिन इसका असर इंग्लैंड दौरे पर नहीं होगा। पाकिस्तान टीम 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने वाली है।

अब तक ये खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए

हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान।

इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम घोषित की थी। 4 खिलाड़ी रिजर्व रखे हैं। टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी टीम

इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान प्रैक्टिस पर रोक नहीं रहेगी।

29 सदस्यीय पाकिस्तान टीम: आबिद अली, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टी-20 कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

रिजर्व खिलाड़ी: बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More