साल का पहला सूर्यग्रहण कुछ इस प्रकार दिखा, शहरों में मंदिर के पट भी रहे बंद
रविवार को साल के पहले खंड का सूर्यग्रहण करीब तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चला। इस दौरान लोगों ने घरों में जाप किया। हालांकि, शहर के सभी मंदिर बंद रहे।

ग्रहण के बाद मंदिरों की साफ-सफाई की गई और फिर कपाट खोले गए।
अलीगंज के ज्योतिषी एसएस नागपाल ने बताया कि ग्रहण मेष, सिंह, कन्या और मकर राशि के लिए शुभ कारक है जबकि अन्य राशि के जातकों के लिए कष्टदायी हो सकता है।

