पूर्वमंत्री के संरक्षण की बजह से बैंक मैनेजर की मौत पर कार्यबाही नही हो रही

0
भोपाल,:  विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में यदि किसी का रसूख या रूआब चलता है, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान के अनन्य समर्थकों में शुमार विंध्य के भाजपा के एक कद्दावर विधायक एवं पूर्व मंत्री का जी हां इस
पूर्वमंत्री का रीवा में इतना रसूख है कि यदि उनका समर्थक हत्या का भी दोषी है, तो दोषी पर कार्रवाई हो या
नहीं यह उनकी चाहना पर निर्भर करता है अब हाल ही में यूनिक एडवरटाइजिंग एजेंसी के होर्डिंग्स की चपेट
में आकर हुई बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह परिहार की मौत का मामला ले लीजिए इस एडवरटाइजिंग के मालिकान
पर सिर्फ इसलिए कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा रही है, क्योंकि उसको इस पूर्वमंत्री का संरक्षण हासिल है।
बिच्छू डॉट कॉम के पड़ताल के मुताबिक गत 28 मई 2020 को अपेक्स बैंक के मैनेजर देवेंद्र सिंह परिहार की
शहर के जर्जर हो चुके शिल्पी प्लाजा के ब्लाक के पहले अंबेडकर बिल्डिंग पर लगे यूनिक एडवरटाइजिंग
एजेंसी के होर्डिंग्स के गिरने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। इस घटना को हुए एक पखवाड़ा गुजर चुका
है, लेकिन यूनिक एडवरटाइजिंग एजेंसी के मालिकान पर अब तक कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं की जा सकी
है। जबकि रायल राजपूत संगठन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह सोमवंशी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, नगर
निगम कमिश्नर और रीवा एसपी को ज्ञापन देकर मामले की जांच और घटना के दोषी यूनिक एडवर टाइजिंग के
मालिकान पर दंडात्मक कार्रवाई की कई दफे मांग कर चुके हैं।
एडवरटाइजिंग एजेंसी को पूर्वमंत्री का संरक्षण –
पड़ताल में पता चला है कि बैंक मैनेजर देवेंद्र सिंह की मौत के मामले में दोषी यूनिक एडवरटाइजिंग एजेंसी पर
कार्रवाई की पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने पहल भी की। लेकिन पूर्वमंत्री के रसूख चलते निगम व पुलिस
प्रशासन एजेंसी मालिकान के गिरेबां में हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा सका है। पड़ताल में जो बात सामने
आई है उसके अनुसार एजेंसी मालिकान को पूर्वमंत्री का संरक्षण प्राप्त है।
एजेंसी की शहर में एक तरफा दादागिरी –
जानकारी में यह भी पता चला है कि यूनिक एडवरटाइजिंग एजेंसी ने पूरे शहर में एकतरफा दादागिरी चलाते
हुए अवैध होर्डिंग्स का कारोबार चला रखा है। शहर की ऐसी कोई बहुमंजिला इमारत नहीं हैं, जहां एजेंसी ने
मनमर्जी से अपने होर्डिंग्स नहीं ठोक रखे हों। गिनती पर पता चला कि शहर की दर्जनभर से ज्यादा जर्जर
इमारतों पर इस एजेंसी ने जानलेवा होर्डिंग लगा रखे हैं।
एजेंसी के ठेंगे पर नगर निगम –
नगर निगम के होर्डिंग्स नियमों के अनुसार होर्डिंग्स से कोई भी भवन को ढंका नहीं जा सकता है। जर्जर
बहुमंजिला भवन के ऊपर भी होर्डिंग्स नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि ऐसा किया जाता है तो होर्डिंग को अवैध
माना जाएगा। लेकिन यूनिक एडवरटाइजिंग एजेंसी मालिकान नगर निगम के इन नियमों के ठेंगे पर रखते हैं
और उसने जहां-तहां शहर की तमाम जर्जर इमारतों को अपने होर्डिंग से पाट दिया है।

 

हरिशंकर पाराशर “राष्ट्रीय जजमेंट” संवाददाता कटनी मध्य प्रदेश ✍️

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More