लखनऊ- 39 पीपीएस अफसरों का तबादला
लखनऊ- 39 पीपीएस अफसरों का तबादला
उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 39 अपर पुलिस अधीक्षक अफसरों के शनिवार देर रात तबादले किए गए हैं।
पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों के तबादले में 39 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।
इनमें जांच एजेंसियों से लेकर फील्ड में तैनात रहे अधिकारियों के तबादले शामिल हैं।
खासकर कई एएसपी यातायात काे इधर से उधर किया गया है।
पीएसी में तैनात रहे कई एएसपी को फील्ड में तैनाती दी गई है।
जल्द ही कुछ अन्य अधिकारियों का तबादला होने की भी चर्चाएं हैं।
also read – गेंदबाजी के बाद,मेरी जिंदगी भी हो गई है धीमी- इरफान पठान