The Uttar Pradesh Chief Minister, Shri Yogi Adityanath meeting the President, Shri Ram Nath Kovind, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on February 10, 2018.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास को बम से उड़ाए जाने की धमकी के बाद गोरखपुर में भी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और लोकल खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। बिना किसी जांच के मंदिर परिसर के उस हिस्से में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, एक कॉल सेंटर के जरिए आई कॉल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं इससे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में मुंबई से एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इस बार धमकी देने वाले ने पूर्व में धमकी देने वाले युवक को तत्काल छोड़ने की भी बात कही है। इस सूचना के बाद से ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। लखनऊ के साथ ही गोरखपुर पुलिस को भी इस धमकी से अलर्ट किया गया।
गोरखनाथ मंदिर परिसर के साथ ही मुख्यमंत्री के यहां स्थित आवास पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाए। वहीं मुख्य मंदिर परिसर में बिना कड़ी जांच के किसी को अंदर न जाने दिया जाए।
मुख्य मंदिर परिसर और मुख्यमंत्री के आवास तक जाने वाले सभी रास्तों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। गोरखनाथ मंदरि के सुरक्षा प्रभारी सीओ प्रवीण सिंह ने पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी को लेकर हिदायत दी गई है। शहर में अन्य हिस्सों में भी चेकिंग का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार की शाम को पुलिस ने एहतियातन शहर में वाहनों की भी चेकिंग की गई।