बॉलीवुड- इस फिल्म से बचा था गोविंदा का कैरियर, फिल्में लगातार हो रहीं थी फ्लॉप

0

बॉलीवुड-

बड़े परदे पर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के तेजी से बढ़ते करियर को जिस स्पीड ब्रेकर ने पहला झटका दिया, उसका नाम है गोविंदा। ‘विरार का छोकरा’ के नाम से मशहूर हुए गोविंदा आहूजा ने अपने करियर के पहले ही साल में लव 86 और इल्जाम जैसी दो सुपर हिट फिल्में देकर डांसिंग स्टार बनने की तरह अपने कदम मजबूती से बढ़ा दिए। मिथुन को भी इस बात का एहसास अपनी फिल्म डांस डांस के फ्लॉप हो जाने से हुआ और एक तय रणनीति के हिसाब से उन्होंने प्रेम प्रतिज्ञा जैसी फिल्में करनी शुरू कर दी थीं।

अस्सी के दशक का आखिरी साल हिंदी सिनेमा के कलेवर और तेवर दोनों के लिहाज से काफी दिलचस्प रहा। सलमान खान की बतौर हीरो पहली फिल्म मैंने प्यार किया इस साल की सुपर डुपर हिट फिल्म रही। उधर, जैकी श्रॉफ-अनिल कपूर की जोड़ी की फिल्म राम लखन रही दूसरे नंबर पर और जैकी श्रॉफ सनी देओल व नसीरुद्दीन शाह की तिकड़ी की फिल्म त्रिदेव रही कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर। इसी साल निर्माता निर्देशक विमल कुमार ने गोविंदा के साथ बनाई फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी जो उस साल 2 जून को रिलीज हुई। इस फिल्म ने गोविंदा को पारिवारिक दर्शकों का दुलारा बना दिया। विमल कुमार और गोविंदा की जोड़ी की कुल आठ फिल्में बनीं थीं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More