बुलंदशहर- ट्विटर पर लिखा, गजवा-ए-हिन्द की स्थापना होगी,मुगल शासन करेगा राज,FIR दर्ज

0

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने ट्वीटर पर विवादित टिप्पणी की। युवक ने गजवा-ए-हिंद व देश में मुगल शासन की बातें करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है। इससे हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया है। हिंदूवादी नेता प्रवीण भाटी ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर लिखाई है। बता दें कि, आरोपी युवक पर इससे पूर्व लव जेहाद प्रकरण को लेकर भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

दरअसल ट्वीटर विदेशी मूल के एक शख्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारें में लिखा था- मैं भारतीय मुसलमानों और कश्मीरी पीड़ितों के मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को धन्यवाद देता हूं। हमें आरएसएस के खिलाफ अवश्य एक होना चाहिए। इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुर्जा निवासी अकरम राजूपत ने अपने ट्वीटर पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और मुगल शासक का राज होने जैसी बातें लिखी। जिसे उसने इमरान खान को टैग किया।इस ट्वीट के वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया।

बजरंग दल के पश्चिमी यूपी सह संयोजक प्रवीण भाटी ने खुर्जा कोतवाली में आरोपी युवक अकरम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। खुर्जा क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी अकरम राजपूत द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट से साम्प्रदयिक माहौल बिगड़ने की संभावना है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More