सोमवार को मुंबई के मैदान पर खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में विराट सेना ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 224 रनों की करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हर तरह से अपना जलवा मैदान में बिखेरा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज धवन-रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।
वहीं हिटमैन शर्मा के 162 और रायडू के शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 378 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। वहीं जब इसका पीछा करने वेस्टइंडीज की टीम मैदान में उतरी तो विराट सेना ने अपनी गेंदबाजी की धार और
फील्डिंग की बदौलत मेहमान टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। वहीं, इस मुकाबले में विराट कोहली और
कुलदीप यादव ने शुरुआत में ही दो रन आउट करके भारत की जीत को और आसान बना दिया था। उनके इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
बता दें कि इस मुकाबले में भले ही टीम इंडिया ने 378 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम के सामने रखा था लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान को अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था कि
वो इस मुश्किल चुनौती को भी हासिल कर लेंगे। हालांकि उनकी इस उम्मीदों पर विराट कोहली और कुलदीप यादव ने शुरुआत में ही पानी फेर दिया जब 20 रन के स्कोर पर ही विंडीज को तीन लगातार झटके लगे और
उसमें भी रन आउट के रूप में। इस रन आउट ने विंडीज के खाते में जीत की बची जो आस भी थी उसे समाप्त कर दिया था।
इस मुकाबले में 20 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को तीन झटके लगे। पहला झटका भुवनेश्वर ने हेमराज के रूप में दिया जो रायडू के हांथों लपके गए।
वहीं इसके बाद कुलदीप यादव ने शानदार तरीके से होप को रन आउट करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया जो इस सीरीज में उम्दा प्रदर्शन कर रहे थे, होप अपना खाता भी नहीं खोल सके।
इसके बाद कोहली के विराट प्रयास ने पॉवेल को पवेलियन भेज दिया। इन तीन शुरुआती झटकों के बाद विंडीज की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और
भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से उनपर हावी हो गए। बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अब 1 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें मेहमान टीम के पास एक मौका होगा कि वो सीरीज को बराबरी पर ला सकें।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गांव वालों ने लगाया पोस्टर, बीजेपी वालों का आना सख्त मना है