महिला मित्र को बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे भाजपा नेता, पार्टी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित

0
हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने यह पत्र जारी किया है।
फैसला प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने लिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-63 में एक महिला मित्र से मिलने पहुंचे भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया ने किसी के आने पर फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था।
जैसा कि पुलिस ने बताया था कि पंचकूला निवासी चंद्रप्रकाश शुक्रवार शाम ऑफिशियल काम के चलते एक महिला मित्र से मिलने पहुंचे थे। किसी ने मकान की बेल बजाई। चंद्रप्रकाश सामने नहीं आना चाहते थे, इसलिए किसी कपड़े के सहारे पीछे बालकनी से दूसरी मंजिल से कूद गए। नीचे गिरते ही उन्हें पैर पर चोट लगी।
इतने में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो वीडियो बनाने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उन्हें तुरंत पीजीआई लेकर पहुंची। पुलिस ने बयान लेने के लिए डॉक्टर्स से परमिशन मांगी, लेकिन डॉक्टर ने चंद्रप्रकाश को इसके लिए अनफिट बताया। चंद्रप्रकाश को फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
चंडीगढ़ की एससपी नीलांबरी जगदले ने दावा किया कि अभी कथूरिया बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। उनके बयानों के आधार पर ही अगली कोई कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चंद्रप्रकाश कथूरिया हरियाणा भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं तथा करनाल भाजपा के जिला प्रधान रह चुके हैं।
एक समय वह करनाल विधानसभा से भी टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल रहे। चंडीगढ़ के सेक्टर ६३ की सोसायटी के फ्लैट से गिरने तथा बाद के घटनाक्रम पर एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।
हरियाणा भाजपा के पास इस पूरे प्रकरण की जानकारी पहुंच गई है। भाजपा अभी कुछ भी बयान देने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस ने अभी तक कथूरिया के बयान दर्ज नहीं किए हैं।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कथूरिया अपनी किसी महिला मित्र से मिलने के लिए आए थे, लेकिन साथ ही यह भी दावा किया गया कि वह आफिशियल काम से आए थे। सूत्रों के अनुसार किसी ने जब फ्लैट की बेल बजा दी तो आनन-फानन में वह चादर के जरिये उतरने की कोशिश करने लगे तो गिर पड़े और चोटें आ गई।
दूसरी ओर, चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदले के अनुसार अभी तक किसी लड़की या महिला अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। जब तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आएगी, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। अब सब कुछ कार्रवाई कथूरिया के बयानों पर निर्भर करेगी। यदि कथूरिया यह बयान देते हैं कि उन्हें किसी ने फ्लैट से धक्का दिया तो केस चलाया जाएगा और यदि कहते हैं कि वह खुद ही गिर पड़े तो आगे कोई कार्रवाई नहीं बनती है।
डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क के अनुसार घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया। थाना 49 के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र का कहना है कि कथूरिया जब बयान देने की स्थिति में होंगे तो बयान दर्ज किए जाएंगे। दूसरी तरफ हरियाणा भाजपा फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर चुप है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More