सीतापुर।हरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तरपतपुर में पुराने विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 2 लोगों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार ,हरगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला तरपतपुर में 6 माह पूर्व बच्चों के बीच क्रिकेट को लेकर राजेंद्र,पप्पू और कनौजी के परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ था,
जिसमे पुलिस एफआईआर भी दर्ज हुई थी।कल देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर दोनों परिवारों में जमकर लाठी,डंडा और बांका आदि धारदार हथियार चले,जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के राजेंद्र(55) व उसके पुत्र सुनीत की धारदार हथियारों से हत्या कर दी।जबकि महेश उर्फ़ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस तीनों को लेकर हरगांव सीएचसी पहुंची।जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र और उसके पुत्र सुनीत को मृत घोषित कर दिया।जबकि महेश उर्फ़ पप्पू का इलाज चल रहा है।
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी,आज शराब के नशे में दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए,जिसकी परिणति खूनी संघर्ष के रूप में हुई ।पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
