कानपुर देहात : डीसीएम और ट्रक में भीषण भिड़ंत तीन मजदूरों की मौत 52 घायल

0
कानपुर देहात में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। गुजरात के अहमदाबाद से प्रवासी मजदूर डीसीएम में बैठकर बलरामपुर जा रहे थे। कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र में खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम भिड़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 51 मजदूर घायल हैं। जिसमें से 6 मजदूरों को कानपुर रेफर किया गया है।
हादसे में एक महिला व बच्चे की मौत हुई है। लालपुर चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक महिला की शिनाख्त हीरामन (50) पत्नी अकबर अली निवासी पनवापुर उतरौला बलरामपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
DCM and truck collide
डीसीएम में चालक समेत 54 लोग सवार थे। ये सभी मजदूर अगल-अगल जिलों के रहने वाले हैं। इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल लाए गए मजदूर की मौत हो गई। हादसे में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है।
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात सड़क हादसे में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मौत पर शोक जताया। साथ ही सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं
घर लौट रहे मजदूरों के साथ लगातार हादसे
कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च से लॉकडाउन का एलान हो गया, ऐसे में बाहरी राज्यों में कई लोग फंस गए। इनमे से ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग हैं, जो घर वापसी के लिए काफी परेशान है। ऐसे में बॉर्डर सील होने और आवागमन के साधनों की उपलब्धता न होने के चलते ये मजदूर कभी किसी ट्रक, तो कभी पैदल या सायकिल के जरिए ही घर वापसी को निकल पड़ते हैं। घर वापसी को लेकर उन्ह यहीं जल्दबाजी मजदूरों की जान खतरे में डाल रही है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More