गोरखपुर-लुधियाना से पैदल आए युवक की मौत
बिहार के अररिया जिले के रहने वाले युवक की गोरखपुर जिला अस्तपाल में मौत हो गई। लुधियाना में मजदूरी करने वाला युवक 19 अप्रैल को पैदल गोरखपुर आया था। चेकिंग में पकड़े जाने पर पुलिस ने कोरोना की जांच कराया। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद युवक को रेलवे स्टेशन रोड के रैन बसेरा में क्वारंटाइन करा दिया था। पुलिस के सूचना देने पर भी परिवार के लोग और रिश्तेदार शव लेने नहीं आ रहे हैं। अररिया जिले के बसेटी बाजार का रहने वाला जुबरैल लुधियाना में मजदूरी करता था।
पुलिस ने गोरखपुर में किया था क्वारंटाइन
लॉकडाउन के दौरान वह घर जाने के लिए पैदल निकल गया। 19 अप्रैल की शाम को गोरखपुर पहुंचा। मोहद्दीपुर में चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। एहतियात के तौर पर कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अधिकारियों ने जुबरैल को रैन बसेरा में क्वारंटाइन करा दिया। तीन दिन पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। कैंट पुलिस ने इसकी जानकारी जुबरैल के बड़े भाई हामिद अंसारी और कुशीनगर में रहने वाली बहन गुलेशा को दिया, लेकिन शव लेने कोई नहीं आया। प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय ने बताया कि युवक के घरवालों को सूचना दे दी गई है। सोमवार सुबह तक किसी के न आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।