जबलपुर(म०.प्र०) : पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़, देशी शराब की दुकान पर मारा छापा
मध्य प्रदेश, जबलपुर
खतरनाक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद भी कुछ धंधेबाज मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं, आबकारी पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को दबोचा है जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब की अवैध बिक्री की साजिश रच रहे थे,पुलिस और आबकारी की टीम ने शहर के गंगा सागर इलाके में संचालित होने वाले देशी शराब की दुकान पर छापा मारा और वहां से 120 पेटी से ज्यादा शराब की जब्ती की है,पुलिस के मुताबिक शराब कारोबार से जुड़े माफिया के गुर्गे शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब की पेटियां दुकान से कहीं और ले जाने की फिराक में थे। इसके लिए बकायदा उन्होंने दुकान से गाड़ी में शराब लोड करना भी शुरू कर दिया था कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी के दस्ते ने मौके पर दबिश दे दी,गौरतलब है कि कोरोनावायरस को देखते हुए जिले में कर्फ्यू प्रभावशील है. जिसके चलते शराब दुकानों को भी बंद करने के सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं,प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी शराब माफिया के गुर्गे चोरी छुपे शराब की तस्करी में लिप्त हैं और मुनाफाखोरी के लिए तस्करों द्वारा शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और आबकारी की टीम ने 120 पेटी से ज्यादा शराब के साथ उस वाहन को भी जप्त कर लिया है जिसके जरिए तस्कर शराब को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को भी दबोचा है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। भारी मात्रा में शराब की जब्ती के बाद अब यह भी साफ हो गया है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद भी शहर में शराब के शौकीनों तक धड़ल्ले से शराब पहुंचाई जा रही है और इसके बदले में तस्कर जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं।
बाइट — जी एल मरावी — अधिकारी आबकारी विभाग
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता सुनील केवट