देश मे अब तक कोरोना के 13,452 मामले, महाराष्ट्र में 3202 मामले

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 552 हो गई है। महाराष्ट्र में तीन हजार से ज्यादा केस हो गए हैं। वहीं, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी एक हजार से ज्यादा मरीज हैं। गुरुवार को 1 हजार 81 नए मामले सामने आए। इनमें महाराष्ट्र में 286, राजस्थान में 55, उत्तरप्रदेश में 70, गुजरात में 163, और बिहार में 8 नए मरीज मिले हैं।

इधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में रिकॉर्ड 256 नए मरीज मिले हैं। ये देश के किसी भी शहर में एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। एमपी के 65% मरीज इंदौर में ही हैं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 12 हजार 759 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 10 हजार 824 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 हजार 514 ठीक हो चुके हैं। अब तक 420 मौतें हुई हैं।

वायरस पर गर्मी के असर पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं

कई लोगों का अनुमान है कि तेज गर्मी पड़ने पर कोरोनोवायरस का असर खत्म हो जाएगा। सरकार के मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडिया ने यह सवाल किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा कि कोरोना पर गर्मी का असर पड़ेगा। सभी को ऐसा लगता है कि ड्रॉपलेट गर्मी के कारण सूख जाएंगे और संक्रमण कम होगा। अगर ऐसा होगा तो यह दिखेगा, ऐसा होगा तो हम बताएंगे।

केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं। रैपिड टेस्ट डायग्नोसिस के लिए नहीं है यह शोध कार्य के लिए हैं।

  • हॉटस्पॉट में जिनको भी बुखार, सर्दी और खांसी होती है उनका टेस्ट किया जाता है। ऐसा नहीं है कि हम टेस्ट कम कर रहे हैं। जिन स्थानों पर 2 प्रतिशत से कम संक्रमण दर हैं वहां भी 5 सैम्पल्स की जांच करेंगे।

  • हमारा टेस्ट बिल्कुल दूसरे देशों की तरह ही है। हमारा नेटवर्क भी अच्छा है। जिन लोगों को लक्षण आए हैं उन्हें टेस्ट करवाने के लिए आगे आना चाहिए।

  • गृह मंत्रालय ने कहा- राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लागू करने के प्रयास बढ़ा दिए हैं। गेहूं, चावल, दाल और दूध की आपूर्ति संतोषजनक है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More