रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. लिहाजा सैलरी काटने की बजाय डॉक्टरों को रिस्क अलाउंस दिया जाना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर सबसे आगे खड़े होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोग लगातार दान दे रहे हैं. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड में दान देने की अपील की है. इस पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), राम मनोहर लोहिया (RML) हॉस्पिटल और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने अपने कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी को पीएम केयर्स फंड में दान देने का फैसला लिया है. हालांकि डॉक्टर इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
