प्रयागराज: तबलीगी जमात में शामिल थे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, इंटेलिजेंस की सूचना पर छापेमारी, जानकारी छिपाने के आरोप में FIR
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने इस तथ्य को छुपाए रखा और पुलिस को जानकारी नहीं दी। बुधवार रात इंटेलिजेंस की की सूचना पर पुलिस व प्रशासन ने उनके घर पर छापेमारी की। प्रोफेसर उनकी पत्नी और बच्चे को करेली के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया जा रहा है।
एसपी सिटी ने बताया कि तथ्य छुपाने पर प्रोफेसर के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इविवि के प्रोफेसर कुछ महीने पहले विदेश दौरा भी किए थे। वह यूथोपिया गए थे। मार्च 2020 में दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में प्रोफेसर शामिल हुए थे।
दिल्ली से 10 मार्च की रात गरीबरथ से प्रयागराज के लिए चले थे। प्रोफेसर पर आरोप है कि होली के बाद जब कोरोना वायरस संक्रमण की बात सामने आई तो पुलिस प्रशासन ने दिल्ली जमात में शामिल होना वालों से सूचना देने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने किसी को कुछ भी नहीं बताया।
बुधवार रात गोविंदपुर मेहदौरी कॉलोनी में ऑफिसर के आवास पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मेडिकल टीम भी वहां पहुंच गई। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोफेसर और उनकी पत्नी और एक गोद लिया बच्चे को करेली के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कराया जा रहा है।