पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने 24 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में किया तब्दील

0
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने  वायरस से संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए 24 रेल बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। इसके पहले उत्तर रेलवे कई बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर चुका है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) महेश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने 24 रेलबोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। इनमें 20 कोच गोरखपुर में और 04 कोच लखनऊ के ऐशबाग स्थित सिंक लाइन में तैयार किये गये हैं। सीपीआरओ ने बताया कि 24 कोचों में  मरीजों के लिए दो ट्रेनें बनायी जा सकेंगी। इसमें आपातकालीन स्थिति में  संक्रमित मरीजों का इलाज हो सकेगा। गौरतलब है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने  मरीजों के लिए दो स्पेशल ट्रेन और कई बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में पहले ही तब्दील कर दिया है।

लॉकडाउन में फंसे रेलकर्मियों को स्पेशल सीएल देने की मांग

पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने ट्रेन में ड्यूटी पर गये सैकड़ों रेल कर्मचारियों के लॉकडाउन में फंसे होने की वजह से उन्हें अब स्पेशल अवकाश (सीएल) देने की मांग डीआरएम से की है। पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि  वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू होने से 500 से अधिक कर्मचारी ड्यूटी पर जाने के बाद से दूसरे मंडलों में फंस गये हैं। इसलिए वह वापस लखनऊ नहीं आ पा रहे हैं।
इन कर्मचारियों के लिए लखनऊ मंडल की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री को पत्र देकर उनसे रेलवे बोर्ड के? नियमों के तहत स्पेशल सीएल देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि डीआरएम ने लॉकडाउन में फंसे रेलकर्मियों को स्पेशल सीएल देने की मांग पर जल्द विचार कर फैसने करने की बात कही है। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सैकड़ों कर्मचारी ड्यूटी पर या छुट्टी पर जाने से दूसरे मंडलों में फंस गये हैं। ऐसे कर्मचारियों के हित में पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने अब स्पेशल सीएल की मांग की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More