पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने 24 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में किया तब्दील
उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने 24 रेलबोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। इनमें 20 कोच गोरखपुर में और 04 कोच लखनऊ के ऐशबाग स्थित सिंक लाइन में तैयार किये गये हैं। सीपीआरओ ने बताया कि 24 कोचों में मरीजों के लिए दो ट्रेनें बनायी जा सकेंगी। इसमें आपातकालीन स्थिति में संक्रमित मरीजों का इलाज हो सकेगा। गौरतलब है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने मरीजों के लिए दो स्पेशल ट्रेन और कई बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में पहले ही तब्दील कर दिया है।