मेरठ कैंट की जानकारी जुटा रहा आइएसआइ एजेंट बुलंदशहर से गिरफ्तार
स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने गोपनीय एवं प्रतिबंधित दस्तावेज और प्रतिबंधित क्षेत्र के नक्शे बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपित से खुफिया एजेंसी पूछताछ में जुटी है।
इस सूचना पर आरोपित की गिरफ्तारी को स्वाट टीम प्रभारी विवेक शर्मा व कोतवाली देहात इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर को टीम सहित लगाया गया। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर के भूड़ चौराहे के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके कब्जे से गोपनीय एवं प्रतिबंधित दस्तावेज और प्रतिबंधित क्षेत्र के नक्शे, एक मोबाइल, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड व 2540 रुपये बरामद हुए।
शनिवार को बुलंदशहर कोतवाली देहात में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी डा. प्रवीन कुमार रंजन ने बताया कि खुफिया विभाग से सूचना मिली कि खुर्जा नगर का रहने वाला एक व्यक्ति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट के रूप में काम कर रहा है।
वह भारतीय सैन्य गतिविधियों व प्रतिबंधित गोपनीय दस्तावेज एवं सैन्य ठिकानों के नक्शे व महत्वपूर्ण जानकारियों की सूचना इकट्ठी कर विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तान भेज रहा है।
खुर्जा निवासी जाहिद का मुख्य टारगेट मेरठ कैंट और गाजियाबाद स्थित एयर फोर्स का हिंडन एयरबेस था। इसलिए वह माह में तीन से चार बार मेरठ आता था और गाजियाबाद हिंडन एयरबेस पर सात से आठ बार जाता था।
आरोपित के मोबाइल में मेरठ कैंट, गाजियाबाद हिंडन एयरबेस की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। वहीं उसने वाट्सएप और स्काइप कॉल के जरिए आरोपित ने कई बार पाकिस्तान में वीडियो कॉल की हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित के पास से मिले मोबाइल में मेरठ के रहने वाले कई युवकों के नंबर भी मिले है, जो जांच के घेरे में है।
